- April 26, 2023
जिले में मनाया गया अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जिले में मनाया गया अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ई तिहार
बेमेतरा -जिला-बेमेतरा के सभी 743 प्राथमिक शालाओ में आज मंगलवार को अंगना म शिक्षा 3.0 को पढ़ई तिहार के रूप में मनाया गया। अंगना म शिक्षा 3.0 मूलतः माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम है। इस हेतु एक्टिव मदर कम्युनिटी (एएमसी) सक्रिय मातृ समुदाय का प्रत्येक प्राथमिक शालाओ में गठन किया गया है, जो प्रमुखता के साथ बच्चों के शाला पूर्व तैयारी में अपना योगदान देंगे। इन माताओं के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश पर घर में अपने 5 से 6 वर्ष के बच्चों को उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर सिखने हेतु प्रेरित करेंगे। जिस तरह पिछले 2 वर्ष से अंगना म शिक्षा मेला का आयोजन किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी 9 काउंटर बनाकर 5 से 6 वर्ष के बच्चों का मेले में परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के निर्देशन में जिला मिशन समन्वयक बेमेतरा, सहायक परियोजना समन्वयक बेमेतरा, अंगना म शिक्षा जिला नोडल, जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक व संबंधित संकुल शैक्षिक समन्वयक के द्वारा सभी प्राथमिक शालाओ का सतत निरीक्षण किया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस रिपोर्टर*बेमेतरा* योगेश कुमार तिवारी*9425564553, 6265741003,