- August 9, 2024
उमराव नगर पंचायत में घोटाला, मंच निर्माण के लिए डेढ़ लाख स्वीकृत कराया, बनाया चबूतरा, ढेरों अनियमितता
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत उमराव नगर थान खम्हरिया में बड़ी अनियमितता सामने आई है। इसकी शिकायत के गांव के ही कपिलराम साहू ने कलेक्टर से की है। बता दें कि शिकायत के बाद भी राजनीतिक संरक्षण के चलते इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि गांव की सरपंच ज्वाला राजेश साहू ने स्पष्ट किया है कि पंचायत में कार्य के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई है। अनावश्यक पंचायत की छवि धुमिल करने की कोशिश कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है। ट्राईसिटी एक्सप्रेस के संवाददाता ने इस मामले में दोनों पक्षों से बात की। इसमें कपिल राम साहू ने बताया किबिना निर्माण कार्य राशि आहरण किया गया। स्वच्छ भारत मिशन मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना एवं मूलभूत की राशि में भी भारी अनियमित हुई है, जिसकी जानकारी के बाद उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज निकाले। दस्तावेजों से यह अनियमितता सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सीसी रोड निर्माण गेंदालाल के घर से शीतला चौक तक, श्मशान घाट शेड निर्माण कार्य दिनांक 26/ मई /2023 राशि 2,79,700 लाख रुपए, जैतखाम के पास मंच निर्माण दिनांक 26/5/ 2023 राशि 1,52,000 लाख रुपए, शासकीय उचित मूल्य की दुकान निर्माण दिनांक 6.10.2023 राशि 2,80,000लाख रुपए, पंचायत भवन अतिरिक्त कक्ष दिनांक 26 मई 2023 राशि2,00,000लाख रूपए , जल स्रोत संरक्षण रिटर्निंग वॉल चार लाख रुपए का आहरण, बंधिया राम भाई के खेत के पास अंडरग्राउंड में निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण शीतला चौक 1,55,550 लाख की राशि 10 /8/ 2020, श्मशान घाट में मुक्ति धाम निर्माण दिनांक 17/ 01/ 2023 राशि 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत उमराव नगर के नवीन आंगनवाड़ी में खिड़की शौचालय एवं बिजली का कार्य अब भी बचा हुआ है। ग्राम पंचायत जन सूचना अधिकारी द्वारा अधूरी जानकारी दी गई। इस मामले में कपिल राम साहू , रामनारायण साहू, पंच गण में संपत साहू, अशोक साहू, सुखमति, राजकुमारी साहू ,रेवती साहू , सुखबती, भगवानी उपेंद्र कुमार साहू, भगत कुमार ने भी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि पंचायत में बड़ी अनियमितता बरती गई है। इसके नियमत: जांच होनी चाहिए। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई हो। इस मामले में सरपंच ज्वाला राजेश साहू ने कहा कि राजनीतिक द्वेष और पंचायत की छवि धूमिल करने के लिए कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक शिकायत की जा रही है। जबकि सारे कार्य नियमत: हुए हैं। पंचायत स्तर पर पहले ही इस बारे में जनपद के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
योगेश कुमार तिवारी, ट्राई सिटी एक्सप्रेस 9425564553, 6265741003,