- August 14, 2024
बेमेतरा के डीईओ डॉ. कमल कपूर बंजारे ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने बेमेतरा सहित पूरे देशवासियों को देश की आजादी के महापर्व की 77वीं वर्षगांठ और 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए गौरव का क्षण हैं। हम विकसित भारत की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में एक बार फिर भारत सोने की चिडि़या कहलाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बेमेतरा के समस्त शिक्षकों और जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों के बच्चों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उन्होंने कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 15 अगस्त को सभी स्कूलों, कॉलेज और महाविद्यालय में ध्वजारोहण ॉ, सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। देखिए डीईओ ने ट्राईसिटी से विशेष बातचीत में और क्या कुछ कहा…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,