• August 17, 2024

झालम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर पहुंचे गांव, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

झालम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर पहुंचे गांव, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बेमेतरा।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के ग्राम झालम मे स्थित गौ-अभयारण्य में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मे पहुँचे, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल मे चल रहें सभी कार्यों का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण उपरांत महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था। बैठक में जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, सर्व डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित पीडब्ल्यूडी, पीएचई, पशु चिकित्सा,सेवाये, हार्टिकल्चर, कृषि, पीएमजेएसवाई एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए समय के पहले सभी कार्यों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया | उन्होंने कहा की कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने के लिए पक्की सड़क, तात्कालिक तौर पर आने-जाने के लिए अस्थायी पुलिया और हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैलीपैड स्थल, सभा स्थल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच निर्माण के साथ-साथ स्थल पर मुरुम की पटाई भी जल्द से जल्द पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी आवश्यक निर्माण कार्य और व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हो जाएं ताकि कार्यक्रम में कोई अव्यवस्था न हो।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गौ-अभयारण्य में सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और स्वच्छता सुनिश्चित करना शामिल है। उन्होंने गौ-अभयारण्य की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, और दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के दौरान जिलाधीश ने सभी अधिकारीयों को आपसी समन्वय बनाए रखने को कहा ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो इस बात का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने ऊबड़-खाबड़, गड्डे आदि का समतलीकरण, बरसाती नाले पर पाइप आदि बिछाकर आने-जाने का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर और सुचारू रूप से पूरा करने पर जोर दिया ताकि कार्यक्रम में कोई कमी या असुविधा न हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी इंतजाम उच्च स्तर पर हो।


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…