- August 19, 2024
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने पुलिस जवानों को बांधी राखी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर बेमेतरा में पहुंचकर पुलिस जवानों को राखी बांधा। रक्षाबंधन के पावन अवसर बेमेतरा सेंटर प्रभारी शशि दीदी, सुमति दीदी एवं अन्य बहनों ने अधिकारी और कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांधा। बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू इस दौरान मौजूद थे। कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के एसपी रामकृष्ण साहू (IPS) सहित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रहे। एसपी साहू ने कहा कि रक्षाबंधन रक्षा का प्रतीक है और पुलिस का कर्तव्य है कि वे समाज के सभी लोगो विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों की रक्षा करें। उन्होने आश्वासन दिया कि बेमेतरा पुलिस हमेशा आमजनो की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस कार्यक्रम ने एक सकारात्मक संदेश दिया कि समाज की रक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। इस अवसर पर एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सिटी कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि जितेन्द्र कश्यप, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक एश्वर्य क्षत्रीय,प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा, डीएसबी शाखा, सायबर सेल, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,