- August 24, 2024
बेमेतरा विधायक कार्यालय में हुई हलशष्ठी की पूजा, महिलाओं ने संतानों की सुख समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा विधायक कार्यालय में हल षष्ठी की पूजा और आरती का आयोजन किया गया था। मुख्य आचार्य त्रिवेदी महाराज ने वैदिक रीति से यह पूजा माता और बहनों के द्वारा संपन्न की । यह पूजा माताएं और बहने अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए करती हैं। इस हलषष्ठी व्रत के प्रभाव से महिलाओं को संतान प्राप्ति और संतान की उन्नति की अभिलाषा रहती है, जो की माता हलषष्ठी के द्वारा उन्हें आशीर्वाद स्वरूप मिलती है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,