• August 29, 2024

बेमेतरा में सीखने और सिखाने की नवाचारी गतिविधियों को लेकर कार्यशाला, कलेक्टर ने कहा- शिक्षा हमें बनाती है आदर्श इंसान

बेमेतरा में सीखने और सिखाने की नवाचारी गतिविधियों को लेकर कार्यशाला, कलेक्टर ने कहा- शिक्षा हमें बनाती है आदर्श इंसान

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के त्वरित क्रियान्वयन हेतु जिले के कुशल प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज से नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कक्षा का संचालन सीखने सिखाने की नवाचारी गतिविधियों पर हो रहा है। प्रशिक्षण उपरांत यह प्रशिक्षक अपने विकासखंड में, संकुल में, जोन में प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। यह प्रशिक्षण दो दिवस का है।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के शुभारंभ के अवसर पर आज जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग और जिले के जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे विशेष रूप उपस्थित रहे। सभी ने प्रशिक्षकों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया। जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी प्रतिभागी प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता शिक्षा की प्रथम पग है। इससे हमें अक्षर ज्ञान हो जाता है। इस साक्षरता कार्यक्रम से जुड़े हुए सभी स्वयं सेवी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और मास्टर ट्रेनरों मेरा विनम्र आग्रह है कि इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए तन – मन से जुड़कर उत्साहपूर्वक कार्य करें। शिक्षा हमें एक आदर्श इंसान बनाती है। शिक्षा से हमारी आदतों में भी सुधार होता है। और हमारे जीवन में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जैसे सुबह जल्दी उठना है यह ज्ञान हमें कहां से मिलता है पढ़ने से ही मिलता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सब की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप पूरी तरह तन और मन से इस कार्यक्रम से जुड़े। पहले जो गुरुकुल परंपरा रही है। गुरु शिष्य की परंपरा रही है। उसकी भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ ,कार्यक्रम जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्य विद्यालय में हुआ मुख्य अतिथि कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के शिक्षकों को साक्षरता के क्षेत्र में नवीनतम और प्रभावी शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना है ताकि वे अपने विद्यार्थियों को अधिक कुशल और कुशलता से शिक्षित कर सके इस अवसर पर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि साक्षरता किसी भी समाज की प्रगति का मूल आधार होती है यह कार्यक्रम समाज में साक्षरता का प्रसार करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने प्रशिक्षकों से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम में प्राप्त ज्ञान और कौशल का प्रयोग करके समाज के वंचित वर्ग तक और अधिक बेहतर तरीके से शिक्षा को पहुंचाना है ,शिक्षा के प्रकाश से समाज में चेतना पैदा करना है प्रशिक्षकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करवाना और जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित किया छात्र-छात्राओं ने लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए रैली भी निकाली । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील झा ने किया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…