• August 30, 2024

दीपेश ने बालिका आवासीय विद्यालय का किया लोकार्पण, कहा-पढ़ाई, खेल और एक्टिवि​टी के लिए सामानों की कमी नहीं होने देंगे

दीपेश ने बालिका आवासीय विद्यालय का किया लोकार्पण, कहा-पढ़ाई, खेल और एक्टिवि​टी के लिए सामानों की कमी नहीं होने देंगे

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन विधायक दीपेश साहू ने किया। समग्र शिक्षा विकास योजना अंतर्गत 48.42 लाख की लागत से 6 भवन का उद्घाटन किया l इसके साथ 24.20 लाख के लागत से कोबीया स्कूल में 3 अतिरिक्त कक्ष एवं 16.10 लाख की लागत से 2 अतिरिक्त कक्ष  का निर्माण किया गया, जिसका भी उन्होंने लोकार्पण किया। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आम का पौधा रोपा। दीपेश साहू ने बालिकाओं को पढ़ लिख कर जिले का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने शिक्षा पर आधारित गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समा बांधा। साथ ही स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया । जिससे छात्राओं की कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक दीपेश साहू छात्राओं को सम्मान राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया। साथ ही खेल और विभिन्न क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभावान छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया । इस दौरान साहू ने पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं को अन्य विधाओं मे रूचि लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विधायक साहू ने कहा कि आप सभी छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा एक बहुत बड़ा तोहफा मिला है। इससे समाज की अभिवंचित छात्राओं को इस विद्यालय से सुगम शिक्षा प्राप्त होगी। साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा छात्राओं को किसी प्रकार की पढ़ाई या स्पोर्ट्स या अन्य एक्टिविटी के लिए कोई सामान की कमी नहीं होनी चाहिए। हमारे बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए। जिससे हमारे बच्चे अच्छे मन से और लगन से पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं मे पारंगत होकर बेमेतरा जिले और माता – पिता का नाम रौशन कर सके। इस मौके पर संस्था प्रमुख द्वारा कुछ मांग विधायक के समक्ष रखा गया l जिसको विधायक ने कुछ मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप मे ओमप्रकाश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत राम साहू, उपाध्यक्ष पंचू साहू, पूर्व जिला राजेंद्र शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, ओबीसी मोर्चा जिलाअध्यक्ष राजू देवांगन, पार्षद नीलू राजपूत, साधे लाल पार्षद,नीतू कोठारी,देवरामसाहू, राकेशवर्मा, युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू, मीनू पटेल,ममता साहू, सुनीता शर्मा, संतोष साहू, दिनेश साहू,दीना नाथ साहू,अधिक्षिका भारती धृतलहारे सहित, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारीगण, शिक्षिकागण, स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…