- August 30, 2024
मेजर ध्यानचंद के सम्मान में कुसमी में वॉलीबॉल और बारगांव में हॉकी मैच, बेस्ट टीमें की गईं सम्मानित
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
राष्ट्रीय खेल दिवस पर बेमेतरा जिले के कुसमी और बारगांव में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, एसडीएम पिंकी मनहर सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों, प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कुसमी में खेला गया मैत्री वॉलीबॉल मैच
कुसमी खेल मैदान में वॉलीबॉल के साथ बालक बालिकाओं का अलग-अलग मैच हुआ राष्ट्रीय खेल दिवस, मां सरस्वती की आराधना के साथ मेजर ध्यानचंद की फोटो पर तिलक लगाकर मनाया गया, इस दौरान बालक और बालिका वर्ग के अलग-अलग वालीबाल मैच हुए ,जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया ,मेजर ध्यानचंद के खेल के क्षेत्र में उनके योगदान को प्रेरणादायक बताते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम पिंकी मनहर ने कहा कि खेल से हमें अनुशासन और दक्षता प्राप्त होती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है और बच्चों के इस प्रयास के लिए उन्हें जो भी जरूरत होगी उन्हें हम पूरा करने के लिए सहयोग करेंगे, बच्चो के खेल को अच्छी तरह तराशने के लिए पीटीआई भूपेंद्र वैष्णव को बधाई भी दी, बच्चो को खेल भावना से खेलने की सीख भी उन्होंने दी और आये हुए सभी लोगो को शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने भी मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए खेल के माध्यम से बच्चों में सामंजस्य पैदा करने की बात कही, उन्होंने यह भी कहा कि कुसुमी स्कूल से ही उनकी यादें जुड़ी है, उसमें स्कूल से ही उन्होने प्रारंभिक शिक्षा ली है, कुसमी स्कूल के खेल मैदान से बच्चों को उनके आने वाले समय में अपना और अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए लगन और मेहनत से पढ़ाई के साथ खेल में भी अपने कदम आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित होने के लिए कहा। कुसमी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम पिंकी मनहर ,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ,स्कूल के प्राचार्य ठाकुर सर, पीटीआई भूपेंद्र वैष्णव, खेल और युवा कल्याण विभाग के सेंगर सर, मार्तंड शर्मा , विकासखंड बेरला से आए अधिकारी , बच्चों के साथ समस्त स्टॉफ कुसमी स्कूल और बच्चें उपस्थित रहे। यह आयोजन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों के साथ,आए हुए गणमान्य अतिथियों और पत्रकारों का भी स्वागत किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी विकासखंड बेरला जिला बेमेतरा में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अवधेश चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा, विशिष्ट अतिथि संतोष साव एसएमडीसी अध्यक्ष ,संतोष कुमार साहू सरपंच ग्राम कुसमी ,पूर्व जिला पंचायत सभापति गौकरण साहू, पूर्व सरपंच ललिता साव, वरिष्ठ नागरिक श्री नंदकिशोर साहू एवं एसडीएम सुश्री पिंकी मनहर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश सिंह चंदेल ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों का खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया तथा खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास से आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी विगत 12 वर्षों से इस खेल मैदान में मेहनत कर राज स्तर पर 586 खिलाड़ियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर 126 मेडल अर्जित किया और इस क्षेत्र का नाम रोशन किया तथा विभिन्न क्षेत्रों जैसे रेलवे पुलिस पीटीआई प्राइवेट संस्था में आज में कार्यरत है साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा भी की अतिथि गन पूरे समय तक वॉलीबॉल मैच का आनंद लिए और खिलाड़ियों द्वारा टीम भावना का प्रदर्शन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा बालक बालिका विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया गया आभार प्रदर्शन एसडीएम पिंकी मनहर ने किया उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने प्रतिभा निखारने के हर संभव सहयोग का भरोसा दिया इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य से ठाकुर तेजस स्टाफ बालक एवं कन्या पूर्व माध्यमिक शाला स्टाफ विद्यार्थी खिलाड़ी खेल प्रशिक्षक उपेंद्र सिंगर, भूपेंद्र वैष्णव ,मृत्युंजय शर्मा कमल नारायण साहू राधेश्याम श्री चंद कुमार, तुलसी साहू, प्रिया अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे मनसंचालन से साहू ने किया।
बारगांव खेल मैदान में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की गौरवपूर्ण स्मृति को किया याद
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की गौरवपूर्ण स्मृति में बारगांव खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया,सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प कर किया गया इस दौरान बालिका और बालक वर्ग में फ्रेंडली हॉकी मुकाबले करवाए गए, जिसमें बालक वर्ग में टीम बारगांव एवं टीम देवरी के मध्य मैच खेला गया जिसमें बारगांव टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए टीम देवरी को 02 से हराकर जीत हासिल की इसी प्रकार बालिका वर्ग में टीम बारगांव एवं टीम मटिया, मुड़पारखुर्द कर मध्य मैच खेला गया जिसमें मैच के पहले हाफ में मटिया, मुड़पारखुर्द टीम ने पहले हाफ में 01 की बढ़त हासिल किया था लेकिन दूसरे हाफ में टीम बारगांव के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल के प्रदर्शन कर 1–3 से जीत अर्जित की। इस दौरान बेमेतरा जिला हॉकी संघ के सचिव व व्यायाम शिक्षिका तुलसी साहू ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर माने जाने वाले मेजर ध्यानचंद के सम्मान और याद में उनके जन्मदिन को हम हर साल खेल दिवस के रूप में मनाते है मेजर ध्यानचंद के खेल के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए मेजर ध्यानचंद जी ने हॉकी में अपनी अद्भुत खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर भारत को ओलंपिक में तीन बार गोल्ड मेडल दिलाया,उन्होंने अपने खेल से भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है,खेलों का जीवन में बहुत महत्व होता है खेल से व्यक्तित्व में नेतृत्व, समर्पण, अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए मदद करते हैं, दृढ़ता,धीरज और लचीलापन खिलाड़ियों के जीवन में सफलता की कुंजी हैं, हज़ारों मील की यात्रा प्रगति की ओर छोटे-छोटे कदमों से शुरू होती है और ये छोटे-छोटे कदम एक सच्चे खिलाड़ी की उद्देश्यपूर्णता और परिश्रम के साथ बड़ी सफलताओं में बदल जाते हैं,एक खिलाड़ी की भावना कभी कम नहीं होती, इसलिए नहीं कि उसे किसी असफलता का सामना नहीं करना पड़ता, बल्कि इसलिए कि वह असफलताओं को गले लगाने से नहीं डरता,खेल मनुष्य के लिए अनिवार्य हैं क्योंकि वे न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं बल्कि मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से संतुलित व्यक्ति बनने में भी मदद करते हैं, छत्तीसगढ़ के इस पावन धरा में मेजर ध्यानचंद जी का आगमन सन 1971 में राजनांदगांव की धरती पर हुआ था हॉकी की नर्सरी की उपाधि राजनांदगांव के मेजर ध्यानचंद द्वारा दी गई थी तथा उनको नगर भ्रमण कराया गया जंहा उन्हें राजनांदगांव के हर गली में हॉकी खेलते बच्चे को देखा था, साथ ही जिला/राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन एवं प्रतिनिधित्व किए गए खिलाडियों का सम्मान किया गया साथ ही बालक एवं बालिकाओं को हांकी किट का भी वितरण किया गया इस दौरान तीक्ष्ण साहू प्राचार्य शास.उच्च.मा.विद्यालय बारगांव,संकुल समन्वयक सुरेंद्र पटेल सहित स्कूल स्टाफ ने भी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,