• August 30, 2024

राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस : बच्चों को दी गई एलबेंडाजोल की दवा, घर-घर पहुंचेगी हेल्थ विभाग की टीम

राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस : बच्चों को दी गई एलबेंडाजोल की दवा, घर-घर पहुंचेगी हेल्थ विभाग की टीम

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ने शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से इसका उद्घाटन हुआ । कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा उपस्थित बच्चों को कृमि नाशक दवा एलबेडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के ओमप्रकाश जोशी, अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा पंचू साहू ,वार्ड क्रमांक 9 पार्षद, कोबिया से साधेलाल बघेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला टीकाकरण अधिकारी, अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बेमेतरा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे, डॉक्टर वाई के ध्रुव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय की कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष में दो बार 6 माह के अंतराल में आयोजित किया जाता है जिसके दौरान सभी एक से 19 वर्ष के बच्चों को दवा एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाता है । क्रीमी नाशक दवा खिलाने के लिए समस्त विद्यालय निजी और शासकीय तकनीकी शिक्षण संस्थान आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययन कर रहे हैं शाला त्यागी बच्चों व किशोर, किशोरियों को कृमि नाशक दवाई का सेवन करने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष में 29 अगस्त 2024 को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस में जिला बेमेतरा के कुल 3,72,000 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है क्रीमी नाशक दवा की खुराक 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चुरा करके और दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चुरा करके एवं 3 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों किशोरियों किशोर को एक पूरी गोली चबाकर खिलाया जाएगा इसके साथ ही जो बच्चे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर दवा सेवन करने से छूट गए हैं उन्हें 4 सितंबर 2024 को माप अप दिवस पर दवा का सेवन कराया जाएगा ।डॉक्टर शरद कोहाड़े नोडल अधिकारी शिशु स्वास्थ्य ने बताया कि कृमि की वजह से बच्चों में कुपोषण व खून की कमी हो जाती है मानसिक व शारीरिक विकास होने में कमी हो जाती है इस वजह से बच्चों में हमेशा थकावट रहती है। क्रीमी नाशक दवा सेवन करने से पेट में पनप रहे क्रीमी को खत्म किया जा सकता है। क्रीमी से बचाव के लिए आसपास साफ सफाई, नाखून छोटे रखना ,खुले भोजन नहीं करना ,खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ साबुन से धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना और भोजन पकाने एवं खान की जानकारी दी गई ,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर अपर कलेक्टर महोदय गुड्डू लाल जगत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर यशवंत कुमार ध्रुव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक बसोड एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कांटेली में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन कराया गया अपर कलेक्टर द्वारा स्कूल में बच्चों के कक्षा में अंग्रेजी की पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली गई ,कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी काजल साहू द्वारा बहुत ही अच्छी अंग्रेजी का उच्चारण कर किताब पढ़ने के साथ ही 20 का पहाड़ भी सुनाया गया, जिससे अधिकारियों ने प्रशंसा कर उन्हें शाबाशी दी।

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…