• September 5, 2024

कलेक्टर साहब… पहले बेरला और अब मारो नगर पंचायत में ड्यूटी टाइम पर दफ्तर में नहीं बैठते अफसर, ये चल क्या रहा है…

कलेक्टर साहब… पहले बेरला और अब मारो नगर पंचायत में ड्यूटी टाइम पर दफ्तर में नहीं बैठते अफसर, ये चल क्या रहा है…

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा जिले का प्रशासनिक तंत्र भगवान भरोसे है। यहां सरकारी दफ्तरों में न कोई मॉनिटरिंग है, न ही कोई देखने वाला है। अफसर और कर्मचारियों का जब मन करता है, दफ्तर आते हैं और जब नहीं करता, नहीं आता। कोई बोलने और देखने वाला नहीं है। भोलेभाले ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से अपनी शिकायतें, समस्याएं, काम के लिए अलसुबह उठकर दफ्तर के लिए निकल जाते हैं. यहां आने के बाद उन्हें पता चलता है कि साहब के आने का कोई टाइम ही नहीं है। दूसरे साहब के पास जाओ तो वो भी नहीं मिलते। यह समस्या बेमेतरा जिले के लगभग सरकारी दफ्तरों का है। पहले बेरला में पार्षदों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के ड्यूटी पर नहीं बैठने को लेकर धरना दिया। अब मारो में यह समस्या सामने आई है।

मारो नगर पंचायत कार्यालय का इन दिनों हाल-बेहाल है। बीते माह भर से यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी न तो समय पर नियमित कार्यालय आ रहे हैं और न ही कहीं किसी का कोई काम हो रहा है। यहां पदस्थ कर्मचारी कार्यालय कब आते हैं और कब तक कार्यालय में मौजूद रहते हैं। किसी को पता ही नहीं चलता। एक पूर्व पार्षद ने नगर पंचायत कार्यालय को लेकर शिकायत की है। उन्होंने बुधवार को खुद सीएमओ दफ्तर की तस्वीर खींची। सीएमओ कक्ष का दरवाजा बंद था। उपअभियंता कक्ष में कोई मौजूद नहीं था। सहायक ग्रेड दो व कैशियर के रूम में भी कोई कर्मचारी नहीं मिला। इसके अलावा कंप्यूटर रूम के कर्मचारी भी नदारद थे। बता दें कि पंचायत कार्यालय में सीएमओ, उपअभियंता, सहायक राजस्व निरीक्षक, सहायक ग्रेड 2 तथा कैशियर आदि नियमित कर्मचारी पदस्थ हैं। इसके अलावा सात-आठ प्लेसमेंट कर्मचारी भी यहां काम करते हैं। बुधवार की दोपहर जब पूर्व पार्षद किसी काम से कार्यालय गए और वहां का फोटो लिए तो उस समय एक भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं थे।

पूरा कार्यालय सूना था। इस संबंध में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सही जानकारी देने को तैयार नहीं है।  नगर के लोगों ने ऐसे बेपरवाह कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह जांच का विषय हो सकता है कि आखिर यहां पदस्थ सभी कर्मचारी एकाएक बुधवार को कार्यालय से नदारद क्यों और किस काम से रहे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…