- September 10, 2024
साजा एसडीएम पहुंचे परियोजना कार्यालय, ओबीसी सर्वे की ली जानकारी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में साजा एसडीएम टीआर माहेश्वरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ शासन का ओबीसी सर्वे जो कि युद्ध स्तर पर चल रहा है, ओबीसी सर्वे की जानकारी लेने के लिए पहुंचे, एसडीएम टीआरएस माहेश्वरी ने इस प्रकार दी जानकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ सभी कार्य कर रहे हैं, सुपरवाइजर समय से रिपोर्ट दे रहे हैं, परियोजना अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि हो,चाहे वो बच्चों के वेट करने को लेकर हो, समय से पूरा करने निर्देशित किया, नगर पालिका अधिकारी थान खहमरिया में भी 9:10 सुबह में उन्होंने निरीक्षण किया, जहां का कार्यालय उन्होंने बंद पाया, जबकि इसकी पूर्व सूचना उन्होंने सीएमओ को दी थी, इसके बावजूद भी कार्यालय बंद पाया गया, जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वहां अभी सीएमओ नये आए हुए हैं, फिर भी वह समय पर नहीं पहुंचे, इसलिए वे स्वयं एक प्लेसमेंट कर्मचारियों और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लेकर ओबीसी सर्वे के काम की जानकारी लेने के लिए गए थे, इसी तरह उन्होंने कहा कि जब भी मुझे सूचना मिलती है ,तत्काल ही निरीक्षण पर पहुंच जाता हूं, उनके द्वारा महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय के साथ वे नए सीएमओ साजा नरेश वर्मा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका से भी इसी विषय पर जानकारी लिए व चर्चा की।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,