- September 12, 2024
प्रतिभा निखारने का मंच है डांस प्रतियोगिता : दीपेश साहू विधायक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। 10 दिवसीय गणेश उत्सव जिले भर में धूमधाम से मनाई जा रही है. बेमेतरा विधायक साहू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुधेली, देवरी, बेरलाकला, एवं बेरला नगर सहित विभिन्न स्थान पर लगे गणेश पंडालो में पहुंचकर दर्शन कर पूजा अर्चना की और क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की l गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर ग्राम गुधेली के नव ज्योति गणेश उत्सव समिति द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी उपस्थित रहे l विधायक दीपेश साहू ने इस दौरान ग्राम गुधेली मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमतौर पर हमेशा कार्यक्रमों की व्यस्तता के चलते समय कम मिलता है लेकिन आज सौभाग्य है कि यहां आकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना और दर्शन करने का मौका मिला l विधायक दीपेश साहू युवाओं के साथ गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते हुए नजर आए l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की क्षेत्र मे अनगिनत ऐसे युवा -युवती है जो अपनी प्रतिभा और कला से अभिभूत है l जिनको अपनी हुनर दिखाने के लिए मंच की आवश्यता पड़ती है l यह वही मंच है जिसके द्वारा युवा डांस के क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा दिखा रहे है l साहू ने अनेक कलाकारों को मंच देने और सजाने का कार्य करने के लिए नव ज्योति कलश गणेश उत्सव समिति का सराहना किया l इस कार्यक्रम के माध्यम से गुधेली के युवा साथी छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परम्परा को सहेजने का काम कर रहे है l साहू ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनायें दिया l इस दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की मांग पर सांस्कृतिक रंग मंच और शनि मंदिर बनाने का आश्वासन दिया l इस दौरान समस्त ग्रामवासी समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे l
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,