- September 12, 2024
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने की समीक्षा बैठक
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। शासकीय आदर्श उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में जिले के समस्त विकासखंडों के शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त प्राचार्य शासकीय हाई/हायर सेकंडरी स्कूल की एक आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कमल कपूर बंजारे ने उपस्थित प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस वर्ष शिक्षा गुणवत्ता वर्ष मना रहें हैं,अतः आप सभी का दायित्व है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों के शैक्षिक क्रियाकलापों का सतत निरिक्षण एवं अवलोकन करने साथ ही आवश्यकता अनुसार दिशा निर्देश भी प्राचार्यों को दिया। डाॅ.बंजारे ने दैनन्दिनी, पाठ्यक्रम पूर्णता, एवं परीक्षा के विषय मे भी प्राचार्यों से चर्चा की। बैठक में सहायक संचालक एस.पी.कोशले, जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र वर्मा एवं वरिष्ठ प्राचार्य एस.एस.ठाकुर ने भी जिले के विभिन्न शैक्षिक क्रिया कलापों पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पूर्व आज की बैठक में निर्धारित एजेण्डे पर चर्चा करते हुए समग्र शिक्षा के प्रोग्रामर नेहिल वर्मा ने यू- डाईस 2024-25 एवं अपार आई.डी.पर चर्चा की। सहायक जिला परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने अन्य एजेंडे कला उत्सव, निःशुल्क सरस्वती सायकिल योजना, इंस्पायर एवार्ड मानक पंजीयन, क्रीड़ा, स्काउट-गाईड अंशदान, त्रैमासिक परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पंजीयन, युवा संसद प्रतियोगिता, ऊर्जा पावर ग्रिड प्रति योगिता, जनसंख्या नियत्रंण पर कार्यक्रम, एवं राष्ट्रीय विज्ञान सेमीनार पर विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्राचार्यों से अपेक्षित जानकारी समय सीमा में जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय मे बताया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे,नीलेश चंद्र वंशी,लोकनाथ बांधे, जय प्रकाश करमाकर, सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,