• September 14, 2024

श्यामपुर कापा में मवेशियों की ऐसा आतंक की गांव में बैठक बुलानी पड़ी, खेत के खेत में लगी फसल चर दे रहे, देखिए पूरी खबर

श्यामपुर कापा में मवेशियों की ऐसा आतंक की गांव में बैठक बुलानी पड़ी, खेत के खेत में लगी फसल चर दे रहे, देखिए पूरी खबर

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

 

 

बेमेतरा जिले का एक गांव है श्यामपुर कापा, जहां मवे​शियों ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। मवेशियों का ऐसा आतंक है कि खेत के खेत में धान की पूरी फसल को चर दे रहे हैं। किसान चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, इसे लेकर भयभीत किसानों ने बैठक की। बैठक में सरपंच, उपसरपंच से लेकर पंच और गांव के सभी प्रमुखजन शामिल हुए। रोहित साहू ने बताया कि फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। सरपंच रोहित साहू ने बताया कि गांव के लोग अपने पशुधन को घर पर ही रखते हैं, परंतु इस गांव में बाहर से गाय और बैल जिनकी संख्या 70 से 80 है। बाहर से आकर इस गांव में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके कारण गांव के सभी पंच, उपसरपंच, सरपंच, और गांव के विशिष्ट ग्रामीण जन ने पशुधन की रक्षा के लिए निर्णय लिया है। अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए मवेशियों को गांव के बाहर पुराने गौठान में रखेंगे। गांव के सभी लोगों ने मिलकर उन सभी पशुधन के चारे की व्यवस्था भी करने की बात कही है। इस पुराने गौठान में पानी की व्यवस्था के लिए बोर है। शेड और लाइट की व्यवस्था नहीं है। यह सभी बातें संतोष साहू, सरपंच रोहित साहू, पंच उषा बाई पति मोतीराम साहू द्वारा दी गई है, इस बैठक में सरपंच रोहित साहू, उप सरपंच अंजोर सिंह साहू, पंच संतोष साहू, पंच,सुशील बंजारे, रामसुख साहू ,शकुन बाई पति खूबी राम, यशोदा बाई पति हुनेश्वर साहू , उषाबाई पति मोतीराम साहू, लीला बाई पति दिलीप साहू, और गांव के 70 से 80 लोग उपस्थित रहे । इस गांव में 14 पंच है जिसमें आधी महिलाएं और आधे पुरुष है, महिला पंच की उपस्थित नहीं रही उनकी जगह उनके पतियों ने बैठक में भाग लिया, संतोष साहू और मोतीराम साहू ने किस प्रकार दी जानकारी उन्होंने कहा कि गांव के कृषकों की सहनशीलता अब खत्म हो चुकी है, इस गांव की आबादी 1800 लगभग है, यहां बाहर से आए गाय और बैल पशुओं को किसी भी तरह से रोकना मुश्किल हो गया है, और वह फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं अभी बाढ़ के पानी से यहां नुकसान नहीं हुआ, परंतु मवेशियों द्वारा यहां लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है फसलों को चरा जा रहा है, गांव के सरपंच द्वारा हांका करवाया गया, इन सभी बातों को लेकर सरपंच ने बैठक बुलवाई और गांव के सभी लोगों से राय मांगी जिसमें संतोष साहू और उषाबाई पति मोतीराम साहू, ने कहा कि उन पशुओं को किसी भी तरह से नुकसान न हो ,उनके दाना पानी का चारा का और उनके रखरखाव की व्यवस्था सभी गांव वाले मिलकर करें, जिससे हमारे फसलों को किसी भी प्रकार से कोई हानि ना हो और गो वंश भी सुरक्षित रहे गांव वालों के द्वारा यह काम बहुत ही सराहनी और नेक है, गांव वालों का यह भी कहना है कि सरकार को गौ वंश के लिए कोई व्यवस्था बनाना होगा ,जिससे जो पशुधन रहने, खाने के लिए, चारे के लिए गांव के कृषकों की फसलों हो को चरने लगे है उस पर रोक लग सके,गांव के लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने झाल के गौ अभ्यारण में इन बाहरी पशुओं को भेजने की बात भी कहीं और कहा कि जब तक इन पशुओं को गौ अभ्यारण में नहीं भेजा जा सकता, तब तक वह इन्हे गांव में रखकर ही चारे, दाने और पानी की व्यवस्था पुराने गौठान में करेंगे, झाल में खुलने वाले गौ अभ्यारण को आशा की किरण के रूप में देखाता यह गांव आज भी नजरे बिछाए हुए गाय की रक्षा और सुरक्षा के लिए रास्ता देख रहा है। यहां के गांव वालों का मुख्य व्यवसाय कृषि ही है। फसलो के नुकसान का डर भी इन्हें सोने नहीं दे रहा साथ ही गाय को गौ माता मानना भी इन्हें बेचैन कर रहा है, कि अब हम क्या करें, अब देखना यह होगा कि शासन इनकी बात पर कितनी जल्दी और क्या रुख रखता है। बैठक में संतोष साहू और मोतीराम साहू भी मौजूद थे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,

 


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…