• September 22, 2024

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शिक्षकों के सम्मान समारोह में बेरला पहुंचे, कहा-शिक्षक व्यवहार में लाएं शालीनता

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस शिक्षकों के सम्मान समारोह में बेरला पहुंचे, कहा-शिक्षक व्यवहार में लाएं शालीनता

ट्राई सिटी एक्सप्रेस।

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने शिक्षकों का सम्मान किया और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों को मार्गदर्शन भी दिया।आए हुए सभी बेरला विकासखंड के शिक्षकों, के साथ जिले के सभी शिक्षक और छात्रों को गुरुजनों के इस सम्मान को आगे निरंतर बनाए रखने की बात कही। शिक्षकों को उन्होंने गुड़ और छात्र-छात्राओं को शक्कर के उदाहरण द्वारा शिक्षा में गुणवत्ता और व्यवहार में शालीनता लाने की बात भी कहीं। उनके उद्बोधन में शिक्षकों के प्रति सम्मान और बच्चों के प्रति स्नेह का भाव पूर्ण रूप से झलक रहा था। उनके भाषण से आए हुए सभी सेवानिवृत शिक्षक बच्चे और नगर के प्रबुद्ध जन मंत्र मुग्ध होकर प्रसन्न हुए। पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने भी आए हुए समस्त अतिथियों का सम्मान किया और उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाइयां दी। आए हुए अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम के पश्चात अंत में आभार प्रदर्शन बलराम पटेल द्वारा किया गया। यह शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षकों के लिए निरंतर 22 वर्षों से किया जा रहा है। आगे बनाए रखने के लिए आयोजित किया गया जो की सफल रहा।

कृषि उपज मंडी बेरला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के संयोजक पूर्व विधायक बेमेतरा अवधेश सिंह चंदेल और मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व महा निर्देशक मुकुंद हम्बड़े, प्रसिद्ध सूफी गायक पांडाश्री मदन चौहान अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षक और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया विशिष्ट 70शिक्षकों को शाल ,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र दिया गया। छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों में 10 बच्चों को सम्मानित किया गया।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…