- September 24, 2024
जनपद स्तर पर अन्य की तुलना में साजा का काम बेहतर, जिला पंचायत कार्यालय में स्टॉफ की कमी, प्रभारियों के भरोसे चल रहा काम
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
जिला पंचायत बेमेतरा के सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल ने ट्राईसिटी एक्सप्रेस से विशेष बातचीत में त्रि स्तरीय पंचायती राज में हो रहे कामों का रिपोर्ट कार्ड सार्वजनकि किया है। उन्होंने कहा कि जिले के 4 जनपदों में सबसे बेहतर काम साजा में हो रहा है। बाकी जगहों पर काम औसत या उससे भी कम है। मुख्य रूप से पीएम आवास योजना, पेयजल उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाएं, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उन्होंने यह बात कही। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर कहा कि 2 अक्टूबर तक लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने नित नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोलेसरा में एक बड़ा कार्यक्रम हमने किया। साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। आगामी दिनों में कई बड़े कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्व सहायता समूह के सदस्यों और स्वच्छरा दीदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्टाफ की कमी और कार्यों की लेटलतीफी को लेकर उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी तो है, इसे लेकर शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। प्रभारी अधिकारी और कर्मचारियों के भरोसे काम चलाया जा रहा है। जिला पंचायत में अधिकांश पदों पर संविदा में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि काम किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन, किसानों की फसलों का सर्वे, पंचायतों के विकास कार्य, मनरेगा के काम, शौचालय निर्माण, स्वच्छता मिशन से लेकर अन्य शासकीय कार्यों की नियमित समीक्षा की जाती है, ताकि लोगों तक ये सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। देखिए आखिर क्या कुछ कहा जिला पंचायत के सीईओ टेकचंद्र अग्रवाल ने…
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003