• September 25, 2024

बेमेतरा : नवोदय विद्यालयों में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

बेमेतरा : नवोदय विद्यालयों में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ाई गई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा (JNVST 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है| अब जेएनवीएसटी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर 2024 तक किया कर दिया गया है। पूर्व में, अंतिम तिथि 23.09.2024 निर्धारित की गई थी।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने प्रवेश संबंधी जानकारियों को साझा करते हुए बताया कि बेमेतरा ज़िले के छात्र और अभिभावक 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु , जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। प्रवेश का फॉर्म अपने मोबाइल फ़ोन से भी भरा जा सकता है। ज्ञात हो, यह फॉर्म बिल्कुल निःशुल्क है ।
जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए किसी बच्चे का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ होना चाहिए। किसी जिले के कक्षा 5वीं में पढ़ने वाला उम्मीदवार केवल संबंधित जिले के जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने सभी अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा-2025 में ज़िले के अधिक से अधिक ग्रामीण परिवेश के प्रतिभाशाली छात्रों का चयन संभव हो सके इस हेतु विस्तारित अवधि के दौरान कक्षा VI के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को तेज गति प्रदान करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा आवेदन किया जाए तथा बिना अंतिम तिथि का इंतज़ार किए प्रतिभागी विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा हेतु पंजीकरण किया जाना चाहिए जिससे अंतिम तिथि के समय वेबसाइट पर अतिरिक्त भार के वजह से पंजीकरण में असुविधा न हो ।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2024) कुल 100 अंकों की होगी. इसमें मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज से कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे । प्रवेश परीक्षा एक शिफ्ट में होगी, जो सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।
आवेदन करने संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा के सहायता संपर्क सूत्र संख्या 9993795103 पर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

बेमेतरा: ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…