- September 26, 2024
साजा में लगाई डाक चौपाल, आधार कार्ड बनाने, सुकन्या योजना, जीवन बीमा जैसी कई योजनाओं की दी जानकारी
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
भारतीय डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों को भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाना, 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता खोलना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु महिला सम्मान खाता खोलना, पीपीएफ खाता, बचत खाता, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और डाक जीवन बीमा हेतु डाक-चौपाल लगाया गया। उक्त डाक-चौपाल में महिला बाल विकास की साजा परियोजना द्वारा भी भागीदारी कर बच्चों का आधार बनाने व सुकन्या खाता खुलवाने हेतु हितग्राहियों को साहू समाज भवन साजा में प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में लोकेश्वरी साहू पार्षद वार्ड क्रमांक 03, बिसरू राम साहू पार्षद वार्ड कमांक 04, महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी लता चावड़ा, इंदु कोशले पर्यवेक्षक साजा सेक्टर, गिरजा सोनी पर्यवेक्षक खम्हरिया सेक्टर, उपमा साहू पर्यवेक्षक एवं साजा परियोजना के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा भारतीय डाक विभाग की ओर से श्री कमल कुमार चौहान प्रबंधक आईपीपीबी बेमेतरा ब्रांच, उपसंभागीय निरीक्षक श्री हेमलाल साहू बेमेतरा उपसंभाग, श्री लेखराज छेदावी डाक अधिदर्शक एवं उपडाकघर साजा के अधीनस्थ सभी ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम को जनहित को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दो दिवसों के लिए एक्सटेंड कर 26 सितंबर 2024 से कर्मा भवन साजा में रखा जाना नियत किया गया। जनप्रतिनिधियों, डाक विभाग के अधिकारियों तथा महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों द्वारा मलिन बस्ती में जाकर बच्चों का आधार बनाया गया तथा उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने हेतु उनका खाता खोलने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर श्री हेमलाल साहू द्वारा यह बताया गया कि भारतीय डाक विभाग आम जनता की सेवा हेतु प्रतिबद्ध है एवं माह अगस्त में बेमेतरा जिले के 471 ग्रामों में कैंप लगाकर लगभग 7000 बच्चों के खाता खोलने के फॉर्म कलेक्ट किए गए हैं, जिन्हें भारतीय डाक विभाग द्वारा लगातार ओपन किया जा रहा है। भारतीय डाक विभाग द्वारा लगातार कैंप लगाकर आम जनता का खाता खोला जा रहा है। यदि बेमेतरा जिले के कोई भी जनप्रतिनिधि या समाजसेवी अपने क्षेत्र में भारतीय डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं जैसे 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनाना, 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए सुकन्या खाता खोलना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण हेतु महिला सम्मान खाता खोलना, पीपीएफ खाता, बचत खाता, दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा और डाक जीवन बीमा हेतु कैंप लगवाना चाहते हों, तो वे उपसंभागीय निरीक्षक डाकघर बेमेतरा उपसंभाग बेमेतरा से संपर्क कर कैंप लगवाकर डाक विभाग की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।