- September 27, 2024
हाथीडोब में सरकारी जमीन पर कब्जा, एसडीएम के निर्देश पर चला बुलडोजर
ट्राई सिटी एक्सप्रेस । न्यूज
बेमेतरा
ग्राम पंचायत हाथीडोब में कब्ज को हटाने की गई कारवाई, प्रदीप यदु पिता भारत यदु द्वारा सार्वजनिक मंच निर्माण हेतु भूमि के कब्जे ,अतिक्रमण को हटाने प्रस्ताव पारित किया गया है। इस संबंध में हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन लिया गया, ग्राम पंचायत के सरपंच , पंच और ग्राम वासियों की उपस्थिति में मौके की जांच की गई। जांच में प्रदीप यदु पिता भारत यदु ग्राम पंचायत हाथीडोब तहसील देवकर, जिला बेमेतरा , प . ह.न. 09 रा. नि .मं. गाड़ाडीह तहसील देवकर, जिला बेमेतरा( छत्तीसगढ़) की आबादी भूमि खसरा नंबर 511 रकबा 5.28 हेक्टर में से लगभग6.20 गुणा 5.60 बराबर 34.72 वर्ग मीटर पर कब्जा कर आवासीय एक मंजिला पक्का मकान निर्माण किया गया है, जिसे बेदखल करने का आदेश पारित किया गया है। इसके संबंध में आज साजा एसडीएम टी आर माहेश्वरी ने क्या जानकारी दी देखिए पूरी खबर ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,