- October 4, 2024
बेमेतरा जिले में रामराज… क्योंकि अमन-चैन कायम, 24 घंटे में कोई अपराध नहीं, 48 घंटों में साजा, बेरला और नवागढ़ में छोटे-मोटे अपराध, ऑनलाइन एफआईआर तो यही बता रहा
ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज
अपराधों के मामले में बेमेतरा जिले में रामराज जैसे हालात बन रहे हैं, जब पूरे प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 24 घंटों में कम से कम 5 अपराध दर्ज हैं, वहीं बेमेतरा जिले में 24 घंटों में एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई है। पुलिस विभाग की ऑनलाइन एफआईआर रिपोर्ट तो यही बता रही है। 48 घंटों के अंदर जरूर तीन थाना क्षेत्रों में 4 अपराध दर्ज हुए हैं, वह भी छोटे-मोटे ही हैं। इसका मतलब बेमेतरा जिले में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ज्यादा सामान्य है। यहां मारपीट, चोरी, डकैती, लूटपाथ, हादसे, नशाखोरी, हत्या, अपहरण, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे अपराधों नहीं हैं। अब इसकी वजह क्या है, यह तो पुलिस महकमे के आला अफसर और स्थानीय विधायक ही बता सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक बेमेतरा, दाढ़ी, खम्हरिया, नांदघाट, परपोड़ी, चांदनू और एसटीएससी थाना ऐसे हैं, जहां पिछले 48 घंटों में एक भी एफआईआर नहीं हुई है। 2 अक्टूबर के दिन बेरला में एक, नवागढ़ में एक और साजा में दो अपराध दर्ज हुए। बाकी पूरा जिला शांत रहा। किसी थाना क्षेत्र से कोई एफआईआर ऑनलाइन पोर्टल में अपलोड नहीं की गई है।
साजा में सौखी राम साहू निवासी ग्राम मोहतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल सब्जी बाजार साजा के चोरी हो गई। दूसरी रिपोर्ट में ग्राम मोहभट्टा के मनीराम साहू ने एफआईआर कराई है कि गांव का ही विक्की उर्फ विशाल शर्मा आपसी रंजिश के चलते उससे गाली गलौच कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। नवागढ़ में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते जेठ ने बहू की पिटाई कर दी। घायल महिला नंदिनी साहू के पति और आरोपी को छोटे बाई जगदीश साहू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जगदीश ने पुलिस को बताया कि जमीन का बंटवारा हो चुका है। आरोपी बारोती साहू अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है। फिर भी वह जगदीश के हिस्से में बंटवारे को लेकर झगड़ा करता है। घटना दिनांक को भी वह घर आया और गाली गलौच करते हुए नंदिनी से मारपीट की। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। एक अन्य घटना में तीन सईयां मंदिर बायपास बेरला के पास आरोपी अजय टंडन शराब का सेवन कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। चारों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,