• October 15, 2024

साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा ने चेचानमेटा में युवक ​का सिर फोड़ा, पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी एफआईआर, आदिवासियों ने घेरा थाना, तब केस दर्ज, घटना के बाद से गांव में तनाव

साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा ने चेचानमेटा में युवक ​का सिर फोड़ा, पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी एफआईआर, आदिवासियों ने घेरा थाना, तब केस दर्ज, घटना के बाद से गांव में तनाव

ट्राईसिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा

साजा थाना अंतर्गत बिरनपुर एक बार फिर चर्चा है। इस बार बिरनपुर के कुछ लड़कों ने पड़ोंसी गांव चेचानमेटा में नाचा कार्यक्रम के दौरान जमकर उपद्रव किया। इतना ही नहीं साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने तो एक आदिवासी लड़के मनीष मंडावी को गोंड़ कहकर  अपने कड़े से उसका सिर ही फोड़ दिया। इस मामले को लेकर जब पीडि़त पक्ष थाने पहुंचा, तो पुलिस ने एफआईआर ही नहीं की। 13 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की इस घटना में पुलिस ने सुलह कराने का प्रयास करते रही। मंगलवार को इस घटना को लेकर तनाव बढ़ा। आदिवासी समाज के लोग एकजुट हुए। इसके बाद थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में कृष्णा साहू और उसके अन्य 8 दोस्तों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मनीष मंडावी, उसके पिता गोविंद और मां ने पुलिस को बताया कि गांव में नाचा का कार्यक्रम था। बिरनपुर के कुछ लड़के गांव में नाचा देखने के नाम पर आए हुए थे। इस बीच गांव के ही मनीष के दोस्त राहुल ध्रुव से कृष्णा का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। दोनों में पहले से अनबन थी। समझौता के लिए दोनों को साथ में लाया गया था। इस बीच कृष्णा ने जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौच शुरू कर दी। गोंड़, गंवार कहकर जातिगत गाली गलौज की। साथ में राहुल और मनीष से मारपीट की। इस दौरान कृष्णा के 8 से ज्यादा दोस्त वहां मौजूद थे। घटना में कृष्णा के सिर में चोट आई है। राहुल भी घायल हुआ है। बहरहाल पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है। इधर घटना के बाद से चेचानमेटा में तनाव की स्थिति बन गई है। इस मामले में जब साजा विधायक ईश्वर साहू से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। पुलिस ने कृष्णा साहू के खिलाफ धारा 296, 115, 351, 3(5), 3 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

 

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…