• October 16, 2024

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 23 अक्टूबर तक दावा आपत्ति

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 23 अक्टूबर तक दावा आपत्ति

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा।

त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध आज बेमेतरा जिले के 09 नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रांरभिक प्रकाशन आज दिनांक 16.10.2024 को कर दिया। प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अवलोकन कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित नगर पंचायत कार्यालय में किया जा सकता है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल व संयुक्त कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता गर्ग ने आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी।
सीईओ श्री अग्रवाल ने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रकाशित निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर ले ।उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि है।उसे निर्धारित फ़ार्म में भर कर जमा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि मतदाता यह ना सोचे कि विधानसभा और लोकसभा में उनका नाम है तो इसमें भी होगा। निर्वाचक नामावली पूरी सावधानी से वार्ड बार बनी है।किसी इसलिए मतदाता इसका अवश्यक अवलोकन करले। त्रुटि होने पर सुधार भी करवाले।
यदि प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत प्रकाशित नगर पंचायत / ग्राम पंचायत की निर्वाचक नामावली में नाम नही है तो नगर पंचायत / ग्राम पंचायत के निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के लिए विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम होना अनिवार्य है। अतः 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे मतदाता जिन्होनें अपना नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली मे नाम दर्ज करा लिये है, वे आवश्यक दस्तावेज के साथ निर्धारित प्रारूप (क/क-1) में अंतिम तिथि के पूर्व दावा-आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
श्रीमती अंकिता गर्ग ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत जिले के 09 नगर पंचायत बेरला, कुसमी, भिंभौरी, दाढ़ी, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया, देवकर, परपोड़ी के संबंधित नगर पंचायत कार्यालय में, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में दावा आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगे। जिले में 09 नगर पंचायत अंतर्गत कुल 135 वार्ड है।
उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय – प्ररूप क, ख एवं ग में प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23.10.2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है तथा। प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 04.11.2024 तक निर्धारित है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप क, ख एवं ग में प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण करने की अतिम तिथि दिनांक 29.10.2024 तक है एवं प्ररूप क-1 में व्याप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण करने की अंतिम तिथि दिनांक 08.11.2024 तक नर्धारित है।
इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत प्ररूप क, ख एवं ग में प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 29.10.2024 अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है तथा प्ररूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष दावा-आपत्ति स्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 08.11.2024 तक निर्धारित है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्ररूप क, ख एवं ग में प्राप्त दावा-आपत्तियों के बराकरण करने की अतिम तिथि दिनांक 04.11.2024 तक है एवं प्ररूप क-1 में प्त दावा-आपत्तिओयों के निराकरण करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.11.2024 तक निर्धारित है।
नगरीय निकाय प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्वाचक नामावली – का अंतिम प्रकाशन दिनांक 22.11.2024 को विहित स्थानों में किया जायेगा।
पंचायत – प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 29.11.2024 को विहित स्थानों में किया जायेगा। आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामवली की पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जाबो कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता रैली, मतदाताओं की बैठक, कोटवारों के द्वारा मुनादी, मतदाता अपील, मतदाता शपथ आदि के माध्यम से जन जागरूक किया जा रहा है।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…