• October 22, 2024

मजगांव राम मंदिर घोटाला भाजपा के लिए गले की फांस बना, प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई नायब तहसीलदार पर कार्रवाई

मजगांव राम मंदिर घोटाला भाजपा के लिए गले की फांस बना, प्रभारी मंत्री के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई नायब तहसीलदार पर कार्रवाई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा जिले के ग्राम मजगांव में राम मंदिर न्यास की जमीन को हड़पने की साजिश का मामला सामने आया है। यह मामला न्यास की करीब साढ़े 4 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज के जरिए खरीदी बिक्री की गई। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेर रही है। भाजपा नेता और सांसद विजय बघेल के बेमेतरा प्रतिनिधि अनिल माहेश्वरी का सीधे तौर पर इस मामले में नाम सामने आया है। जमीन की खरीदी उनकी पत्नी के नाम पर हुई है। उन्होंने अपने ऊंचे रसूख का दंभ दिखाकर न्यास की जमीन हथिया ली। इसी मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा सहित अन्य नेता बेमेतरा पहुंचे। उन्होंने अनशन में बैठे कार्यकताओं का समर्थन किया। पैदल यात्रा निकलकर भाजपा को जगाने का प्रयास किया। आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रभारी मंत्री स्वयं बेमेतरा दौरे पर रहने के दौरान नायब तहसीलदार पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह जमीन हड़पने की साजिश भाजपा नेता ने रची। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि भाजपा नेता अनिल महेश्वरी वर्तमान में बेमेतरा से सांसद विजय बघेल के सांसद प्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से गलत तरीके से न्यास की जमीन की खरीदी​-बिक्री करा ली। इस मामले में शिकायत भी हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हालांकि एसडीएम ने जहां नायब तहसीलदार को हटाकर अटैच कर दिया है। वहीं दो पटवारियों को ​इस मामले में निलंबित किया गया है।

इधर कांग्रेस इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठी हुई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेंद्र साहू ने भी इस मामले को उठाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।  बता दें कि मजगांव स्थित श्री राम मंदिर न्यास की भूमि खरीदी बिक्री मामले में लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। अभी तक कथित सांसद प्रतिनिधि प्रभा अनिल महेश्वरी के खिलाफ भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। वहीं कथित सांसद प्रतिनिधि के दबाव में आकर जमीन खरीदी बिक्री के मामले में नकल खसरा और रकबे की जानकारी देने वाले नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन को कलेक्टर ने जिला कार्यालय में अटैच कर दिया है। न्यास की भूमि की खरीदी बिक्री मामले में भाजपा नेता बोलने से कतराने लगे हैं। इस मामले में बेमेतरा एसडीएम ने दो पटवारी को सस्पेंड किया है। अब खरीदी-बिक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है। भूमि खरीदी बिक्री के मामले को लेकर लगातार कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी साल के अंतिम माह में निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने में लगी है। गुरुवार को आंदोलन के चौथे दिन दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू ने धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा के भाजपा के सांसद प्रतिनिधि ने जिस तरह से जमीन को खरीदा है, यह प्रदर्शित करता है कि भाजपा केवल भगवान राम का नाम राजनीतिक फायदा लेने के लिए करती है। उन्हें भगवान राम से कोई सरोकार नहीं है। भगवान राम के नाम से दान में दी गई जमीन को भी भाजपाई हड़पने मे लगे हुए हैं। प्रशासन ने छोटे कर्मचारी पर ही कार्रवाई कर रही है। बड़े अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अगर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। धरना में बंशी पटेल, मुकेश चंद्राकार, सुमन गोस्वामी, शकुंतला साहू समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मामले की शिकायत जनदर्शन में भी हो चुकी, लीपापोती की साजिश

राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन एक बार फिर विवादों के घेरे में है। जहां जिले के ग्राम मजगांव में रामचंद्र मंदिर ट्रस्ट की भूमि का नामांतरण किया गया है। इसके विरोध में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर विकास के लिए दान की जमीन गांव में है, जो सर्वाकार दिलेश्वर साहू की देखरेख में जमीन थी। जिसे बेचने का अधिकार उसे प्राप्त नहीं है। जमीन बेचने के लिए उन्होंने अनुमति ली थी। सर्वाकार ने अपने निजी स्वार्थ के चलते अवैध तरीके से भाजपा नेता के साथ मिली भगत कर प्रभा माहेश्वरी पत्नी अनिल माहेश्वरी के नाम खरीद बिक्री की गई है।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता अनिल माहेश्वरी दुर्ग सांसद विजय बघेल के बेमेतरा जिला सांसद प्रतिनिधि भी है। जिन्होंने पत्नी के नाम ट्रस्ट की जमीन खरीद कर बिक्री की है। वही विवाद को देखते हुए भाजपा नेता के द्वारा उक्त जमीन को किसी दूसरे के पास बेचने की बात सामने आई है। वही कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि प्रत्यक्ष रूप से यह पूरा मामला सामने आ चुका है।

 

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…