- October 23, 2024
मरघट की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे कब्जाधारी, अमोरा में 3 एकड़ जमीन कब्जाई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
अमोरा में मरघट की 3 एकड़ जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। शिकायत में कहा गया कि लोगों ने मरघट को भी नहीं छोड़ा, वहां भी किया जा चुका है अतिक्रमण। मवेशियों को दफनाने की जगह में भी हो चुका है कब्जा इसी बात को लेकर ग्रामीण है क्रोधित और उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत दर्ज की। कलेक्टर से शिकायत में कहा कि इसी तरह धीरे-धीरे गांव की जगह होती जा रही है सीमित लोगों के जलाने और दफनाने की जगह में भी अतिक्रमण से गांव वाले हैं परेशान उनकी समस्या का शीघ्र ही निराकरण न होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी शिकायत देने की बात कही है। अमोरा गांव थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा की है, जिसमें 8 वर्ष से मरघट में कब्जा किया गया है, इस घटना से सतनामी समाज नवागढ़ और अमोरा गांव के ग्राम वासी बहुत ही परेशान है, उनका कहना यह भी था कि ऐसी घटनाएं बेमेतरा जिला में कई स्थानों पर देखी जा सकती है, जहां पर भूमि अतिक्रमण के मामले तेजी से अपना पैर पसार रहे हैं। संभवत यह जांच का विषय हो सकता है परंतु इसमें कहां तक सच्चाई है, यह तो शिकायत होने पर ही पता चलेगा, शासकीय भूमि ,कृषि भूमि ,लगानी भूमि , नजुली भूमि की एक बार पुनः व्यवस्थित तरीके से जांच की आवश्यकता है, यदि वापस जांच कराई जाएगी तो सरकारी जमीन में अवैध कब्जे भी सामने आएंगे ,पशुओं के चरने का चारागाह और उनके चरने की जगह को भी कब्जे से मुक्ति मिलेगी ,जिसके कारण पशुधन जो हमें रास्ते ,चौक चौराहे, सड़कों पर पुलों पर देखने मिलते हैं शायद उनकी समस्या भी बहुत हद तक हल हो सकेगी ,बात छोटी जरूर है पर बात जरूरी इसलिए है की एक छोटी सी गलती विभाग के कई लोगों को परेशानी में डालती है, कारण चाहे जो भी हो सरकारी विभाग के अधिकारियों को और ग्रामीण जनों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ बेमेतरा योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,