• October 24, 2024

शिक्षा का स्तर सुधारने डीईओ ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

शिक्षा का स्तर सुधारने डीईओ ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

त्रैमासिक परीक्षा के बाद विभागीय समीक्षा बैठक बेमेतरा जिला पंचायत में हुई , बेमेतरा जिलाधीश रणवीर शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने बैठक में उपस्थित विकासखंड जिला अधिकारी और शासकीय स्कूल के प्राचार्य की बैठक ली ,इस बैठक के विषय की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कमलकपूर बंजारे ने दी, बेमेतरा कलेक्टर ने आए हुए शिक्षकों को निर्देशित किया, स्कूलों की शिक्षा में टीचरों का योगदान, और गुणवत्ता को बढ़ाया जाने के लिए कुछ सुझाव दिए, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों को अच्छी तरीके से शिक्षा मिले साथ परीक्षा परिणाम भी पहले से और बेहतर हो इसके लिए शिक्षकों को अथक प्रयास करना चाहिए, अपार आईडी को लेकर भी उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे से कहा कि इस कार्य में शीघ्रता लावे और कार्य को जल्दी पूर्ण किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी कमलकपूर बंजारे ने विस्तार से जानकारी दी।

इधर जिले में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समावेशी शिक्षा पर आधारित तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार से प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कक्षा पहली से आठवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्याओं को समझना तथा उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करना है। इसके साथ ही, शिक्षकों और प्रशासकों को एक संवेदनशील एवं सृजनात्मक वातावरण तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा के विकासखण्ड स्रोत केन्द्र कार्यालय भवन में किया गया, जिसमें जिले के चारों विकासखण्डों से शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों ने हिस्सा लिया। पहले दिन, 62 प्रतिभागी प्रधान पाठकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर बी.आर.पी. समावेशी शिक्षकों द्वारा किया गया।

राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान, प्रधान पाठकों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार, उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने और उनके समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया गया।

प्रशिक्षण में प्रमुख मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती रेणुका चौबे, श्रीमती रजनी देवांगन, श्रीमती सरिता सतनामी, एवं श्री चंद्रकांत वर्मा ने भाग लिया और प्रतिभागियों को आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से, शिक्षक और प्रशासक बेहतर ढंग से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक अधिक सहयोगी शैक्षिक वातावरण तैयार करने में सक्षम होंगे।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी 94255 64553 ,6265741003,


Related News

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…
पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव पुराण में हुए लीन

पं प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे विधायक गजेन्द्र यादव, शिव…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवपुराण की कथा सुनने आज…