- October 29, 2024
राज्य स्तरीय जु जित्सु प्रतियोगिता में साजा के बच्चों ने जीते मेडल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
चौथी राज्य स्तरीय जूनियर जु जित्सु प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में किया गया। यह प्रतियोगिता 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ जु जित्सु एसोसिएशन के महासचिव राणा अजय सिंह के मार्गदर्शन में हुआ।जिसमें बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए साजा के 14 बच्चों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दो इवेंट में 8 गोल्ड 4 सिल्वर 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइटिंग सिस्टम में गोल्ड मेडल जीतने वालों में विभोर मानिकपुरी ,अथर्व राजपूत, कुंजल कन्नौजे ,सानवी वर्मा।सिल्वर मेडल जीतने वालों में गगन ठाकुर,वंश पटेल।ब्रांज मैडल जीतने वालों में युगश्री नेताम ,विनायक सिन्हा , तोषन साहू, आदित्य साहू , मौसमी बानो है। नेवाजा इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वालों में विभोर मानिकपुरी ,वंश पटेल ,अथर्व राजपूत ,धनंजय साहू। सिल्वर मेडल जीतने वालों में तोषन साहू, सानवी वर्मा। ब्रांज मेडल जीतने वालों में आदित्य साहू, गगन ठाकुर ,विनायक सिन्हा , कुंजल कन्नौजे और प्रतिभागी में देवेंद्र चंद्राकर , ईशवर चंद्राकर है ।बच्चों ने यह उपलब्धि बेमेतरा जिले के सचिव शिवदयाल पाटिल और कोच रूपेश चंदेल के मार्गदर्शन में प्राप्त किया ।बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553 ,6265741003,