- October 30, 2024
मोहतरा में सभी घरों तक पहुंचा पीने का साफ पानी, सरपंच गौरी पटेल के प्रयासों से दूर हुई पेयजल की समस्या
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
ग्राम पंचायत मोहतरा ख बेमेतरा में जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल कनेक्शन दिया गया है। ताकि हर परिवार को पर्याप्त पानी मिल सके। यहां की सरपंच गौरी पटेल और सचिव पूनम जायसवाल हैं। यहां हर घर जल उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें हितग्राही धन्ना बाई मानिकपुरी और पुष्पा साहू के घर इस योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। इस योजना के तहत यहां कुल टेप नल हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन तहत हर घर जल पहुंचने के लिए पाइपलाइन और नल लगवाया गया, जिसके उत्सव का कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिलाओं ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि अब हमारे घर शुद्ध पानी पहुंच रहा है। सभी के घर नल लग चुके हैं , पानी भी मिलना शुरू हो गया है, जिससे अब महिलाओं को पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और पानी की वजह से घर के सभी काम भी वह अब अपने घर पर आसानी से कर पा रही है। उन्होंने इस योजना के लाभ के लिए जल विभाग और लोक निर्माण यांत्रिकी विभाग को बहुत-बधाइयां दी है। कुछ महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा ,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,