• November 2, 2024

बेमेतरा एसपी ने पत्रकारों का बढ़ाया मान, किया सम्मानित, कहा – पत्रकार हमारी गलतियां बताने वाले सजग प्रहरी

बेमेतरा एसपी ने पत्रकारों का बढ़ाया मान, किया सम्मानित, कहा – पत्रकार हमारी गलतियां बताने वाले सजग प्रहरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस न्यूज

रक्षित केन्द्र बेमेतरा में जिले के इलेक्ट्रानिक / प्रेस मीडिया से जुड़े पत्रकारों का किया गया सम्मान। एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) द्वारा साइबर जन जागरूकता पखवाडा के दौरान जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण सहभागिता देने वाले इलेक्ट्रानिक, प्रेस मीडिया से जुड़े पत्रकारों का सम्मान किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वे हमारी गलतियां बताने वाले सजग प्रहरी हैं, जो अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं। इसलिए लोकतंत्र में उन्हें चौथा स्तंभ माना गया है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 05 अक्टुबर से 19 अक्टुबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे साइबर जन जागरूकता पखवाडा के दौरान जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहभागिता देने वाले इलेक्ट्रानिक /प्रेस मीडिया बंधुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रामकृष्ण साहू ने अपने उदबोधन में सायबर जागरूकता के महत्व को बताते हुए विगत 15 दिनो में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जिले के लगभग दो लाख आमजन मानस को पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया है। साथ ही बेमेतरा पुलिस के साइट फेसबुक, इंस्टाग्रम, ट्युटर, सायबर प्रहरी ग्रुप, के माध्यम से भी सायबर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव, स्कुल, कालेजों में लगातार जारी रहेगा।

एसपी ने कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है पत्रकार समाज का आईना होता है वह सकारात्मक समाचार प्रकाशित कर जनमानस के सामने प्रस्तुत करता है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में सहभागिता हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की महत्वपूर्ण भुमिका रही। इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का अभार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के उपयोगिता के संबंध में एवं सफल आयोजन व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी से गई। कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह एवं स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे एवं जिले इलेक्ट्रानिक एवं प्रेस मीडिया बंधु व अन्य कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण उपस्थित रहे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस , योगेश कुमार तिवारी , ब्यूरो चीफ बेमेतरा , 9425564553, 6265741003,


Related News

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…
नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

नवधा रामायण में शामिल होने पहुंचे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नवधा रामायण पाठ सस्वर मानस मंडली का संगीतमय कार्यक्रम ग्राम पंचायत परपोड़ा में रखा…
लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का राजकीय सम्मान के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पंचशील नगर दुर्ग निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार डोमार सिंह चन्द्राकर का…