- November 3, 2024
विधायक ईश्वर साहू नवीन पंचायत भवन का किया लोकार्पण
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फुंडा बोरी में नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे साजा विधायक श्री ईश्वर साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का श्री फल और शाल भेटकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू के हाथो फीता काटकर नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी इन सभी विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं एवं अपने वादों को जिस प्रकार भाजपा सरकार ने निभाया है एवं प्रदेश के युवा,महिला,किसान, तथा अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि नगरीय निकाय व जिला पंचायत चुनावों में भाजपा प्रचंड विजय हासिल करेगी। जनता के मन में भी इसके प्रति विश्वास अभी से देखा जा रहा है, कि भाजपा जो कहती है वह करती है। आज महिलाओं को 1000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता , किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस का भुगतान, 3100 रुपए में धान खरीदी, युवाओं के लिए रोजगार तथा शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 46% से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करके मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने हर व्यक्ति एवं वर्ग की आकाँक्षाओं को पूरा करने का काम किया है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मायाबेलचंदन ,जिला सदस्य जितेंद्र साहू जी ,जिला मंत्री पवन शर्मा जी, मंडल अध्यक्ष कृष्णा पटेल जी,संजय कश्यप जी ,भोमराज जैन,जोहन वर्मा महामंत्री ,सूरज देशमुख ,अरविंद पटेल ,एवं समस्त बोरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता गण ग्रामवासी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,