• November 5, 2024

अपराधियों का पनाहगार बना मारो, पुलिस के नाक के नीचे किराए के मकान में छिपे थे बदमाश, रायगढ़ पुलिस ने खोज निकाला

अपराधियों का पनाहगार बना मारो, पुलिस के नाक के नीचे किराए के मकान में छिपे थे बदमाश, रायगढ़ पुलिस ने खोज निकाला

बेमेतरा

जिले का मारो क्षेत्र इन दिनों अपराधियों के लिए पनाहगार साबित हो रहा है। यहां लगातार अन्य जिलों से अपराध कर अपराधी किराए का मकान लेकर छिपने का काम कर रहे हैं। दो दिन पहले ऐसे ही एक मामले में रायगढ़ पुलिस ने मारो से आरोपियों को खोज निकाला। नगर के वार्ड 8 में बीते डेढ़-दो माह से दो युवक एक मकान किराए पर लेकर रह रहे थे। वार्डवासियों को उन युवकों की असलियत का तब पता चला जब रायगढ़ पुलिस उनको खोजते हुए तीन नवंबर की सुबह उनके किराये के मकान पर पहुंची। लेकिन, पुलिस के आने की भनक युवकों को पहले ही लग गई और मकान के पिछले दरवाजे से दोनों युवक, रायगढ़ के क्राइम ब्रांच की टीम को चकमा देकर भाग गए।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक रायगढ़ जिले में लूटपाट की घटना, डकैती तथा अन्य अपराध को अंजाम दिए हैं, जिनकी तलाश रायगढ़ पुलिस को है। बताया जाता है कि वे दोनों युवक मध्य प्रदेश के निवासी हैं जो अपराध करने के बाद जगह बदल-बदल कर पुलिस की नजरों से बच रहे हैं। इसी प्रकार एक अन्य मामले में 29-30 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 3 बजे 25 साल का एक युवक ने वार्ड 8 के मकान में घुसकर कमरे में सोयी महिला का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। महिला के जागने व चिल्लाने पर युवक डर कर भाग गया।

घर के सदस्यों के जागने से भागते युवक को वार्ड के कुछ लोगों द्वारा दौड़ाए। युवक नगर के ही वार्ड तीन निवासी अपने फूफा के घर जाकर छिप गया, युवक को घर के अंदर से पकड़ा गया। उनकी पिटाई कर मारो चौकी में पुलिस के सुपुर्द किया गया। बताया जाता है कि वह युवक भनपुरी रायपुर का निवासी था, जो रायपुर के ही एक नाबालिग के साथ झगड़ा होने पर उसे घायल किया था। उसके अलावा उस पर अपराध के अन्य मामले पुलिस में दर्ज है। वह पुलिस से बचने फरारी काट रहा है जो मारो में आकर अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था।

मारो में बीते कुछ माह से अपराधियों का पनाहगार बन गया है। बड़े-बड़े कस्बों व शहरों में अपराध कर अपने आप को पुलिस कार्रवाई बचने मारो में आकर मकान किराए पर लेकर यहां निवास कर रहे हैं। इसी प्रकार एक अन्य मामले में एमपी के भिंड जिला के रहने वाले दो पुरुष व एक महिला बीते कुछ माह से नगर में रहकर बस स्टैंड में एक ठेला लगाकर उसमें खाद्य सामग्री मोमोज बनाकर बेचता था।

पहले वह वार्ड 7 में रहता था। वहां रहते हुए कुछ दिनों में अपना ठिकाना बदलता रहा। बाद में वार्ड 9 में किराए का मकान लेकर रहने लगा व अपना व्यापार करने लगा। वह भी मकान मालिक को बिना कोई सूचना दिए फरार हो गया और जाते-जाते साथ में एक युवक की बाइक भी ले गया। वे लोग अपराध कर इधर-उधर आशियाना बदल रहे थे। भिंड (एमपी) के रहने वाले का मारो के वार्ड 7 में रहते आधार कार्ड भी बन गया है। आधार कार्ड कैसे बना और किसने बनवाया यह भी जांच का विषय है।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,


Related News

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन से स्वीकृत कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने दिए निर्देश

विकास कार्यों को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव ने ली समीक्षा बैठक, शासन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। राज्य शासन लोक निमार्ण विभाग द्वारा 2024-25 में स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर…
जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोटना एवं सकोरे का वितरण किया, शामिल…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग शहर क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड, दुर्ग में जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा…
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…