- November 9, 2024
परपोड़ा के दाऊ पारा ने बनेगी 9 लाख की सड़क, बेरला के जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
जनपद अध्यक्ष बेरला प्रीतम चंदेल ने सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन परपोड़ा में किया गया। ग्राम वासियों की मांग थी कि ग्राम पंचायत परपोड़ा में दाऊपारा से गंगू के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया जाए, बाजार चौक में शेड का निर्माण कराया जाए, जिसकी जानकारी जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने कुछ इस प्रकार से दी। उन्होंने कहा कि गौड़ खनिज मद से यह कार्य होना है, जिसमें 9 लाख10 हजार की लागत से सीसीई रोड का निर्माण होगा तथा 6 लाख की लागत से बाजारचौक में टीन शेड निर्माण किया जाना है, सीसी रोड के निर्माण का आज जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने गांव वालों के साथ भूमि पूजन किया, भूमि पूजन पंडित कौशल प्रसाद जोशी द्वारा विधि विधान से करवाया गया ।इस आयोजन में गांव के उप सरपंच डोमन साहू, अरविंद सिंह राजपूत, नीरज राजपूत, कृष्ण शर्मा, ओम प्रकाश साहू के साथ ग्रामवासी उपस्थित रहे ।जिसमें गांव की महिलाओं ने भी अपना सहयोग प्रदान किया, जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने आगे जानकारी कुछ इस प्रकार से दी, गांव में विकास कुछ देर से ही सही परंतु आगे करने पूर्ण रूप से होने का आश्वासन प्रीतम चंदेल द्वारा ग्राम वासी को दिया गया ।जिसमें एक प्रश्न पर उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के तहत गांव में खुदाई कर पाइपलाइन डाली गई थी जिसकी वजह से गली ,सड़कों ,रास्तों में गड्ढे हो चुके थे , जिनका निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया था , उनके निर्माण के लिए उन्होंने ध्यान देने की बात कही एवं विभागीय अधिकारियों से बात कर यह कार्य को पूरा करवाने का आश्वासन भी ग्राम वासियों को दिया है।
परपोड़ा में दाऊ पारा से गंगू के घर तक सीसी रोड का निर्माण गौड़ खनिज के द्वारा जनपद बेरला के द्वारा 9 लाख 10 हजार की लागत से भूमि पूजन किया गया। बाजार चौक में 6 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण स्वीकृत है, समस्त ग्राम वासी की मांग थी। ऐसी जानकारी जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने दी, जानकारी के अनुसार यह जनपद स्तर पर गौड़ खनिज मद की धनराशि से यह निर्माण पूरा किया जाएगा,जल जीवन मिशन के तहत खुदाई की गई थी, उन गड्ढों , गली,सड़क और रास्तों के निर्माण के लिए प्रीतम चंदेल ने ध्यान देने की बात कही ,विभागीय अधिकारीयो से बात कर यह कार्य पूरा करवाने का आश्वासन भी ग्रामवासियों को दिया है। भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल ने किया और परपोड़ा गांव के उप सरपंच डोमन साहू, अरविंद सिंह राजपूत, नीरज राजपूत, कृष्णा जोशी, ओम प्रकाश साहू ग्रामवासी उपस्थित रहें।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा,योगेश कुमार तिवारी, 9425564553 ,6265741003,