- November 21, 2024
एसपी मिले नए भर्ती हुए एसआई से, चयनित होने पर दी बधाई
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने बेमेतरा जिले में निवासरत सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में चयनित (सफल) युवाओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में बेमेतरा जिले में निवासरत चयनित (सफल) युवाओं ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से सौजन्य भेट मुलाकात की। उन्होने सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में चयनित (सफल) युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा सब इंस्पेक्टर (उप निरीक्षक) परीक्षा में चयनित (सफल) युवाओं राधिका यादव पिता मौनी चंद बेमेतरा, मोहिनी पटेल पिता कामता पटेल तंदुभाठा (घोटवानी), आकाश बघेल पिता लक्ष्मी नारायण (दर्री), नागेश्वर पिता सुरेश घृतलहरे मोहलाई, जागेश्वर महिलांगे पिता पंचराम महिलांगे मनियारी, किशन कुमार पिता दशरथ निर्मलकर मनियारी, मनोज बघेल पिता लक्ष्मीनारायण दर्री, राजा ध्रुव पिता छन्नू ध्रुव दाढी, सनत राजपूत पिता इंद्रराघव सिंह जंगलपुर, देवाशीष पिता टीकम सिंह वर्मा पथर्री कला, सुरज कुमार पिता मेहतरू राम मटका, कान्हा पिता सुशील कुमार घिवरी, नीलमणी निषाद पिता संतोष निषाद देवरबीजा, शेखर सिंह राजपूत पिता नरेंद्र सिंह थान खम्हरिया को शुभकामनायें देते हुए कहा कि पुलिसिंग एवं आने वाली परिस्थितियों में सामन्जस्य बनाकर कार्य करने तथा अपने उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस दौरान एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य सिंह क्षत्री सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधि कर्म उपस्थित रहे।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,