- November 24, 2024
ज़िले के धान उपार्जन केंद्रों में अब तक 16252 किसानों ने बेचा 86093 मीट्रिक टन धान
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
बेमेतरा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य अपनी पूर्ण गति से चल रहा है । जिलें में वर्तमान में 129 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से इसी माह की धान खरीदी शुरुआत 14 नवंबर से 22 नवंबर 16252 किसानों से 86093 मीट्रिक टन धान की ख़रीदी की जा चुकी है । वही 15675 किसानों को 63.52 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है ।
*जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जिले के 129 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। आज दिनांक की स्थिति में जिले में समर्थन मूल्य पर 86093 मे.टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। धान खरीदी के प्रारंभ से ही किसानों को अपने जूट बारदाने में उपार्जन केन्द्रों में धान लाकर विक्रय किया जा सकता है।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में नये बारदाने, पुराना जुट बारदाना व पीडीएस बारदानों सहित किसाना बारदानों का प्रयोग किया जाना है। इस वर्ष कृषक अपने अच्छे जूट बारदाना का प्रयोग धान विक्रय में कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को प्रति बारदाना 25 रूपये का भुगतान किया जायेगा।
ज़िले में धान सुचारू रूप से उपार्जन हेतु पर्याप्त मात्रा में बारदाना की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से की गई है । अधिकारियों ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है । कहीं कोई कमी पर किसान अपना बारदाना लाता है तो उसे 25 ₹ प्रति नग के मान से भुगतान किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली उन्होंने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के जिन्होंने चावल जमा नहीं किए उन्हें चावल जमा करने कहा । साथ ही जिन मिलर्स ने अब तक बारदाना जमा नहीं किया उन्हें तत्काल जमा करने भी कहा।
खरीफ सीजन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बेमेतरा जिले में शुरुआती दिन 129 धान खरीदी केन्द्रों में 3713 किसानों ने 12686 मी. टन धान बेचा । उसके बाद अब ( बीते शुक्रवार) तक 16252 किसानों ने बेचा 86093 मेट्रिक टन धान बेचा है ।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,