- December 3, 2024
घठोली में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बच्चों के बैठकर किया न्योता भोजन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
जिले में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली में स्कुल के प्रधान पाठक रूपेश साहू द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली के सभी छात्र-छात्राओं को न्योता भोज’ के रुप में खीर-पुड़ी, चावल, दाल, पापड़, सब्जी, सलाद एवं फल परोसा गया। जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के. के. बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए. के. खरे, बीआरसी राजेन्द्र कुमार साहू, जिला समन्वयक बेमेतरा श्री नरेन्द्र वर्मा, प्रधान पाठक सुखनंदन दास जांगडे, शिक्षक मनोहर लाल साहू, सरपंच टेकूराम साहू, पंच श्रीमती लक्ष्मी साहू, एसएमसी अध्यक्ष अनिल साहू, श्रीमती दिलेश्वरी पटेल एवं अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहें। पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) एवं जिला शिक्षा अधिकारी के. के. बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए. के. खरे, बीआरसी राजेन्द्र कुमार साहू, जिला समन्वयक बेमेतरा श्री नरेन्द्र वर्मा, प्रधान पाठक रूपेश साहू ने स्कूली बच्चों के साथ ज़मीन पर पालथी लाकर बड़े चाव से ताजा गर्म पका हुआ भोजन ग्रहण किया। आज न्योता भोज’ के रुप में खीर-पुड़ी एवं फल, चावल, दाल, पापड़, सब्जी, सलाद के साथ आचार दिया गया।
एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने इस अवसर पर बच्चो को चाकलेट-बिस्कीट देकर बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित बातचीत की और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। बच्चो को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समर्पण ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। इस दौरान डीएसपी कमल नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के. के. बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए. के. खरे, बीआरसी राजेन्द्र कुमार साहू, जिला समन्वयक बेमेतरा श्री नरेन्द्र वर्मा भी साथ थे।
साथ ही एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू एवं डीएसपी कमल नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के. के. बंजारे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए. के. खरे, बीआरसी राजेन्द्र कुमार साहू, जिला समन्वयक बेमेतरा श्री नरेन्द्र वर्मा एवं अन्य शिक्षकगण द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली परिसर में फुल, फलदार एवं छायादार पौधों का वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण जैसे पुनित कर्तव्यों का निर्वहन किये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सबसे छोटे बच्चे को केक खिलाकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घठोली के प्रधान पाठक रूपेश साहू को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी के द्वारा न्योता भोज’ को बहुत सराहा गया। “स्कूल में बच्चों को नेवता भोज कराया” से संबंधित का तात्पर्य है कि स्कूल में बच्चों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाना। यह आयोजन किसी खास मौके, जैसे कि नए सत्र की शुरुआत, किसी त्योहार, या किसी अन्य विशेष अवसर को मनाने के लिए किया जा सकता है। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खुश रखना, उनके बीच सामूहिकता की भावना विकसित करना और उन्हें विशेष अवसरों पर सम्मानित महसूस कराना होता है ताकी स्कूल के प्रति रूचि रहें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु तत्पर रहें। नेवता भोज में बच्चों ने इस आयोजन का आनंद लिया, उनके लिए विशेष भोजन तैयार किया गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 9425564553, 6265741003,