- December 10, 2024
10 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, युवा बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
10 दिसंबर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्था जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में कल दिसम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता SR HOSPITAL AND RESEARCH CENTRE CHIKHLI JEWARA SIRSA DURG द्वारा नर्सिंग स्टॉफ के 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जी.एन.एम, ए.एन.एम आयु 21 से 40 वर्ष एवं विभिन्न पद जैसे पैथोलॉजी लैब, ओ.टी. टेक्निशियन, फार्माशिष्ट जैसे पदों हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक ( निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 10.12.2024, मंगलवार समय 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 94255 64553, 6265741003,