- December 10, 2024
राशन दुकान के खिलाफ शिकायतें, उप मुख्यमंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई के दिए निर्देश
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
प्रदेश के गृह मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी विजय शर्मा ने सर्किट हाउस दुर्ग में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक का विषय विभागीय कामकाज की स्थिति की अद्यतन समीक्षा और आवश्यक निर्देश देना था। उन्होंने विभागीय कार्यों को शीघ्र ही निपटने के लिए निर्देश भी दिए बैठक के दौरान जिले में निर्माण कार्यों आवास प्लस अंतर्गत हितग्राहियों का आवास आवंटन शहरी क्षेत्र में आबादी पटटा वितरण एवं सर्वे पर चर्चा हुई। इस प्रकार रिसाली में कॉलेज भवन के लिए जमीन हेतु बीएसपी के साथ समन्वय कर उपलब्ध कराने और अपराध पर प्रभारी नियंत्रण हेतु करवाई तथा जमीन त्रुटि सुधार कार्य प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश भी दिया ।राशन दुकान संचालकों के प्रकरणों पर कार्यवाही आदि पर भी विचार और चर्चाएं हुई इस अवसर पर अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, साजा विधायक ईश्वर साहू, संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर आईजी आईजी आर जी गर्ग ,कलेक्टर सुश्री ऋचाप्रकाश चौधरी ,एसपी जितेंद्र शुक्ला, वन मंडल अधिकारी चंद्रशेखर परदेसी ,एसडीम अरविंद एक्का सभी नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,