• December 11, 2024

बेमेतरा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

बेमेतरा: स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत हमारा शौचालय, हमारा सम्मान अभियान के अंतर्गत बेस्ट सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालय सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, सभापति अंजू बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल सहित ग्राम पंचायतों के हितग्राही, सरपंच, सचिव और अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

उत्कृष्ट योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया

सम्मान समारोह में बेस्ट व्यक्तिगत शौचालय के लिए हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। इनमें रुपलाल साहू (ग्राम पेंड्रीकला, साजा), रम्भा साहू (ग्राम घुरसेना), रामकली बंजारे (ग्राम कौड़िया, नवागढ़), तुलसी देवांगन (ग्राम खुड़मुड़ा, बेरला) और लेखापाल (ग्राम लालपुर, बेमेतरा) शामिल हैं। उन्हें सम्मान पत्र देकर उनकी सराहना की गई।

बेस्ट सामुदायिक शौचालय की श्रेणी में जनपद पंचायत बेरला के ग्राम पंचायत ढाबा व भालेसर, और साजा के ग्राम पंचायत केंवतरा के सरपंच और सचिव को सम्मान पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए।

स्वच्छता के महत्व पर विचार साझा

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि गांव को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए नाडेप खाद का उपयोग और रासायनिक कीटनाशकों से बचाव करना आवश्यक है। सभापति अंजू बघेल ने सामुदायिक शौचालयों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनसे गांव में स्वच्छता के स्तर में सुधार हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और सुंदर गांव बनाने के सपने को साकार करने के लिए सभी की भागीदारी पर जोर दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल ने नियमित शौचालय उपयोग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे गांव में संक्रामक बीमारियों में कमी आई है और लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने सरपंच और सचिवों से स्वच्छता समूहों का समर्थन करने की अपील की।

ग्राम पंचायतों के अनुभव

ग्राम पंचायत केंवतरा के सरपंच कुमेश्वर यादव ने ओडीएफ से पहले और बाद के अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि गंदे पानी के प्रबंधन और सफाई अभियानों के माध्यम से गांव को स्वच्छ रखने में बड़ी प्रगति हुई है। गीता गोयल, मीरा मानिकपुरी और रामकली बंजारे ने भी अपने विचार साझा करते हुए स्वच्छता अभियान में भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला समन्वयक द्वारा किया गया। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी, 94255 64553, 6265741003,


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…