- December 16, 2024
साजा में सीसी रोड, सांस्कृतिक मंच, सामुदायिक भवन व नाली निर्माण कार्य के लिए 64 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। विधानसभा साजा स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले साजा विकासखण्ड के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 64 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। माननीय श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन एवं प्रभारी मंत्री बेमेतरा एवं श्री ईश्वर साहू विधायक साजा द्वारा अनुशंसित जिला बेमेतरा की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड साजा के ग्राम व ग्राम पंचायत खुरूसबोड़ में मेन रोड़ से तालाब तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत रानो के आश्रित ग्राम मुड़िया में जितेश के घर से धनउ के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम व ग्राम पंचायत कामकावाड़ा के गौठान में आर.सी.सी. निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपये, ग्राम कारेसरा के पूर्व मा. शाला प्रांगण में सास्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रूपये, ग्राम हाड़ाहुली में सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत बिरनपुर के आश्रित ग्राम चोरभट्ठी में मंच निर्माण कार्य के लिए 4 लाख रूपये, ग्राम जानो में मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम बिरनपुर में शक्ति मंदिर के पास आहाता निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम पतोरा में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम देउरगांव में मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, ग्राम पंचायत सौरी के आश्रित ग्राम अकोला में देवेन्द्र वैष्णव के घर से अंजोरी धु्रव के घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 90 हजार रूपये, ग्राम किरकी में शिव मंदिर के पास मंच निर्माण कार्य के लिए 3 लाखा 50 हजार रूपये, ग्राम सोनचिराईया में शितला मंदिर से मेन रोड़ तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत हरदास के आश्रित ग्राम नवीन कंदई में विवेक वर्मा के घर से स्कूल तक दोनों साइड नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 20 हजार रूपये, ग्राम जेवरा में जगन्नाथ यादव के घर से रामझुल साहू के घर तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 60 हजार रूपये, ग्राम बेलगांव में मंच निर्माण (पंचायत भवन के पास) कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,