- December 23, 2024
नवोदय विद्यालय सलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी) 2025, कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। जिन उम्मीदवारों ने एनवीएस कक्षा 6वीं के लिए आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से अपना जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि फॉर्म भरते समय हुई त्रुटियों का सुधार करवाने हेतु संबंधित पालक अपने पाल्य के स्कूल के प्रधान पाठक की मुहर व हस्ताक्षरित प्रवेश पत्र की प्रति लेकर, जवाहर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में 15 जनवरी से पूर्व पहुँच कर सुधार करवा लें।
प्राचार्या ने बताया कि प्रवेश-पत्र की कागज़ी प्रति सभी ब्लॉक ऑफिस में विद्यालय की तरफ़ से पहुँचा दी गई है।
ब्लॉक से संबंधित सभी सीएससी के माध्यम से प्रवेश-पत्र के कागज़ी प्रति को अपने परिक्षेत्र के सभी स्कूलों तक पहुँचा दिए गए हैं।
सभी पालक अपने पाल्य के स्कूल से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र में यदि कोई भी विसंगति दिखाई देती है,यथा-लड़का और लड़की संबंधित लैंगिक त्रुटि, ग्रामीण व शहरी संबंधित त्रुटि, सामान्य ,अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि को पालक यथाशीघ्र संबंधित प्रधान पाठक से प्रमाणित प्रवेश पत्र की प्रति लेकर नवोदय विद्यालय बेमेतरा में उपरोक्त निर्दिष्ट दिनांक तक अवश्य सुधार करवा लें साथ ही अभ्यर्थी का आधार कार्ड परीक्षा के समय रहना अति आवश्यक है।
यदि किसी अभ्यर्थी का आधार कार्ड नहीं है तो उसे यथाशीघ्र बनवाना सुनिश्चित करें।
प्राचार्या ने अवगत कराया कि स्कूल एनवीएस नीति के अनुसार आरक्षण प्रदान किया जाता है, जिसमें एसटी और एससी के लिए आरक्षण शामिल हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से कम से कम 75% छात्रों का चयन, शहरी क्षेत्रों से अधिकतम 25% छात्रों का चयन किया जाता है तथा छात्राओं के लिए 33% और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 3% आरक्षण निर्धारित है।
कोई भी अभ्यर्थी इन सुविधाओं से वंचित न होने पाए इसलिए प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की विसंगति का सुधार आवश्यक है ।
प्रवेश पत्र संबंधित किसी भी सहायता के लिए आप जेएनवीएसटी प्रभारी श्री अजीत प्रताप सिंह से मो.न. 8303383450 पर संपर्क कर सकते हैं ।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,