- December 24, 2024
बीडीएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के BDS पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नन्हें बच्चों की देशभक्ति और छत्तीसगढ़िया गाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखी और बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। विधायक साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के कई टिप्स बताए। उन्होंने ने छात्रों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें समय का सदुपयोग करें, पढ़ाई में ध्यान दे। श्री साहू ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुझे सेवा के लिए आप लोगों ने विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा है, मुझे विद्यालय परिवार ने याद किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और मै क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए पुर्णतः संकल्पित होकर काम करूंगा और हर दुखसुख में हमेशा साथ रहुगा।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना
विधायक दिपेश साहू कार्यक्रम को संबोधित करते वार्षिक उत्सव का आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना है कहा। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती है। विद्यार्थी देश के भावी नागरिक है। विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। क्योंकि बिना शिक्षा के उज्जवल भविष्य की कामना करना असंभव है। उन्होंने आगे शिक्षा के महत्व को बताया और कहा कि आज के समय को शिक्षित होना बहुत जरुरी है शिक्षा से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक व्यावहारिक एवं शारीरिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। यदि तुम्हारे पास ज्ञान ना हो तो हमारा जीवन सुख सुविधा और मान सम्मान से वंचित रह जाएगा। इसलिए हम सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक जोर देना होगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतू विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किये। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, राजू देवांगन, विकाश तम्बोली, महेश साहू, रेवा राम निषाद, नीतू कोठारी, डॉ नरेश साहू, मीनू पटेल, अभिनव, स्कुल के प्राचार्य ,शिक्षक -शिक्षिका, पालक गण नगर वासी उपस्थित रहे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस , ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी , 94255 64553, 626574 1003,