- December 26, 2024
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ किया जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी -कर्मचारी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा । केन्द्र सरकार के सहकार से समृद्धि योजनांतर्गत आज नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में किया गया । जिसके अंतर्गत जिला स्तर का कार्यक्रम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा बेमेतरा से अधिकारी -कर्मचारी वर्चुअल उपस्थित हुए । अमित शाह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रत्येक पंचायत में कोई न कोई सहकारी समिति कार्यरत होगी। इसके अंतर्गत देश भर में 2 लाख नये सहकारी समिति का गठन किया जायेगा। देश में प्रत्येक सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है। ये समिति बहुउद्देशीय रूप से कार्य करेंगे। इन समितियों को सीएससी केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। सहकारी समिति के सदस्यों एवं कर्मचारियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। समितियों में माइक्रों एटीएम स्थापित किये जा रहे है। इस बहुउद्देशीय कार्य से किसानों एवं समितियों की आर्थिक उन्नति होगी। पिछड़े वर्ग के विकास में सहकारी समितियों के गठन से उसके सामाजिक स्तर को सुधारने में मदद मिलगी। इसके अंतर्गत बेमेतरा जिले में नवगठित 7 मत्स्य सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र एवं केसीसी कार्ड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग से सहायक आयुक्त, सहकारिता जिला बेमेतरा श्री ए.के. सिंह के द्वारा “सहकार से समृद्धि तक” के अंतर्गत नवगठित समितियों के गठन एवं उसके उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होनें जानकारी दी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पैक्स/डेयरी / मत्स्य सहकारी समिति का गठन किया जाना है। सहकारी समितियों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति कराना है।*
*उन्होनें बताया कि जिले में 102 सहकारी समितियों में सीएससी केन्द्र संचालित किये जा रहे है। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के तीन सेवा सहकारी समिति मर्या. परपोड़ी, चेचानमेटा एवं भैंसा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति मर्या. बेमेतरा के समिति प्रबंधक, श्री विनोद राजपूत को संस्था द्वारा जन औषधि केन्द्र के संचालन हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मछली पालन विभाग, जिला बेमेतरा के सहायक संचालक, श्री दिलीप साय सिरदार भी उपस्थित थे।
उन्होनें नवगठित मत्स्य समूह के सदस्यों को समिति के बेहतर संचालन के लिये उन्हें मागदर्शन किया। कार्यक्रम में बैंक के नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार वारे, शाखा प्रबंधक एस. के. जांगड़े, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक महेन्द्र कुमार तेकाम, सहकारी निरीक्षक रूपिका यादव, सहकारी निरीक्षक पल्लवी मेश्राम, सहकारी निरीक्षक श्रीमती वर्षारानी पटवर्धन, सहकारिता विस्तार अधिकारी विजय सिन्हा जी, सहकारिता विस्तार अधिकारी संदीप वर्मा, एवं अन्य कर्मचारियों के साथ साथ कार्यक्रम में कृषकों के अतिरिक्त सहकारिता विभाग, सहकारी समिति व बैंक के कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित थे।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा , योगेश कुमार तिवारी 9425564553, 6265741003,