• January 1, 2025

बाल विवाह कानूनी अपराध, कहीं भी होने की जानकारी मिले तो करें शिकायत

बाल विवाह कानूनी अपराध, कहीं भी होने की जानकारी मिले तो करें शिकायत

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के अंतर्गत आज नगर पंचायत बेरला के विश्राम गृह सभाकक्ष में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम और इसके निवारण के प्रभावी उपायों पर चर्चा करना था। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेरला सुश्री पिंकी मन हर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएं और जनजागरूकता को प्राथमिकता दी जाए।
कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी  व्योम श्रीवास्तव ने बाल विवाह और बाल संरक्षण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह को न केवल सामाजिक बुराई, बल्कि कानूनी अपराध बताया और इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यशाला में परियोजना अधिकारी डॉ. विद्यानंद बोरकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश कर्माकर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.के. कुंजाम, नवा बिहान मितानीन समन्वयक सत्यभामा परगनिहा, पुलिस विभाग के भानु पटले, तथा विभिन्न विभागों और संस्थाओं के अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला के दौरान बाल विवाह रोकथाम में सभी विभागों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित करने, जनजागरूकता अभियान चलाने और समय पूर्व तैयारी करने पर बल दिया गया। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यशाला ने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा।

 

ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,


Related News

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी 60 प्रतिशत तक अपडेट नहीं की तो प्राचार्यों की सैलरी कटेगी

बेमेतरा डीईओ के सख्त निर्देश, 10 जनवरी तक अपार आईडी में जानकारी…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज   जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा कर्पूर चंद बंजारे  ने ली शासकीय स्कूल प्राचार्यो की…
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे

बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन…
महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

महापौर धीरज और उनकी परिषद का कार्यकाल पूरा, कलेक्टर बनी प्रशासक

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। नगर निगम परिषद का कार्यकाल खत्म हो गया. सोमवार से नगर निगम के…