- January 3, 2025
जाबो अभियान: मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूक करने पहल, रैली निकाल दिया संदेश
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन मे आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा जाबो कार्यक्रम के तहत मतदाताओं में मतदान के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने मताधिकार के महत्व से अवगत कराना और उन्हें चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। जाबो कार्यक्रम के तहत, विशेष रूप से उन युवाओं को लक्षित किया जा रहा है जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और जो आगामी चुनावों में अपना मतदाता पंजीकरण कराना चाहते हैं।
इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निर्वाचक नामावली में किसी भी प्रकार की त्रुटि या सुधार के लिए दावे और आपत्तियां समय पर प्राप्त की जाएं।
कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कर रहा है, जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, प्रचार पत्र, सोशल मीडिया और अन्य जनसंचार साधनों का उपयोग किया जा रहा है, इसके माध्यम से नागरिकों को यह बताया जा रहा कि वे अपने नाम को मतदाता सूची में जोड़ने, सुधार करने, या वोट डालने के अधिकार के लिए किस प्रकार सक्रिय रूप से कदम उठा सकते हैं। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया है कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली शुद्ध और त्रुटि रहित बने ताकि चुनावों में सभी नागरिकों की सहभागिता सही तरीके से हो सके।
इस अभियान के अंतर्गत नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली में 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिक नवीन मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकें। इसके लिए जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और फोटोग्राफ्स आयोग को प्रेषित किए जा रहें है ताकि मतदान प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके।
ट्राईसिटी एक्सप्रेस ,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी ,9425564553, 6265741003,