• January 6, 2025

अजय साहू बने बेमेतरा भाजपा जिला के अध्यक्ष, मंत्री दयालदास, विधायक दीपेश और ईश्वर साहू ने दी बधाई

अजय साहू बने बेमेतरा भाजपा जिला के अध्यक्ष, मंत्री दयालदास, विधायक दीपेश और ईश्वर साहू ने दी बधाई

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा ।

जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आज संगठन चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई है जिसमे चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा पहुचे हुए थे । जिन्होंने भाजपा कार्यलय में सर्वसम्मति से अजय साहू को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने भाजपा गमछा पहनाकर उनका स्वागत अभिनन्दन करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

विधायक दीपेश साहू ने अजय साहू की नियुक्ति को संगठन की एकजुटता बढ़ाने वाला कदम बताया। उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।आगे उन्होंने कहा की भाजपा की शीर्ष नेतृत्व आज एक छोटे से किसान पुत्र जमीनी स्तर में पार्टी की काम करने वाले अजय साहू को भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त कर आज एक अच्छा सन्देश दिया है।

 

 

भारतीय जनता पार्टी सदैव कार्यकर्ताओ की मेहनत को ख्याल रखने वाली पार्टी है कहा और आज उसी का परिणाम है जब बेमेतरा के एक छोटे से जमीनी स्तर के कार्यकर्त्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। मुझे विश्वास है आगामी होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है और आगामी इन पांच सालो में नवनिर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष अपनी संगठनात्मक नेतृत्व को निर्वहन कर संगठन को मजबूती प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वहन करेंगे l इस दौरान चुनाव अधिकारी और प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा,विजय सिन्हा, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…