- January 7, 2025
बाजार चौक बेरला में मड़ई मेला, आसपास के 30 गांव से ज्यादा के ग्रामीण जुटे
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेरला बाजार चौक से लगे हुए , मैदान में भव्य मेला मड़ई का आयोजन किया गया जिसमें गांव भर से आए हुए लोगों ने मेला, मड़ई का आनंद लिया, यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया था , जिसमें अलग-अलग तरह के झूले और विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई थी, बच्चों ,युवाओं ,महिलाओं और बुजुर्गों में भी मेला मड़ई को लेकर काफी उत्साह देखा गया।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,