- January 8, 2025
पत्रकार मुकेश चंद्राकर का जघन्य हत्या पर शिवसेना द्वारा कड़े शब्दों में निंदा
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा।
शिवसेना,U,B,T, पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ, राम चौहान ने कहा कि जो बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की भ्रष्ट ठेकेदा रो द्वारा की गई जघन्य हत्या की शिवसेना द्वारा कड़े शब्दों में निंदा किया गया है आगे शिवसेना द्वारा कहा गया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर, अपराधियों पर, माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण भ्रष्टाचारियों माफिया ओं के हौसले बुलंद हो गए हैं और वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने वालों के ऊपर हमले करवा रहे है उनकी हत्याएं कर रहे हैं प्रदेश में चाहे खनन माफिया हो, चाहे रेत खदान माफिया हो, या सरकारी विभागों में बैठा हुआ भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी हो उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं और वे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने वालों के ऊपर हमले कर रहे हैं उनकी हत्याएं कर रहे हैं शिवसेना के प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी व जिला प्रमुख गिरवर रजक, जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला उप प्रमुख रामचरण वर्मा, ईश्वर साहू, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, जिला सचिव कुलदीप आ डिल, विधानसभा प्रमुख भुजेंद्र वर्मा, सनत कुमार रा त्रै, वीरू चौहान, रमेश रा त्रै, एवं पार्टी के समस्त पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता प्रदेश सरकार से मांग करती है कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं मुकेश चंद्राकर के परिवार को उचित मुआवजा और उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष कार्यवाही करने वालों को सुरक्षा दी जाए।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,