• January 11, 2025

कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया सकारात्मक बदलाव : कृषक निहोरा

कृषक उन्नति योजना से मिले अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में आया सकारात्मक बदलाव : कृषक निहोरा

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

बेमेतरा। बेमेतरा जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. दुरी पर ग्राम- कुरदा वि.ख. साजा निवासी कृषक श्री निहोरा सिन्हा, पिता श्री चमरू सिन्हा ग्राम कुरदा ने खरीफ 2023-24 कुल रकबा 4.04 हे. में से 2.75 हे. रकबे में स्वर्णा और माहामाया धान बोया था। जिसको इन्होंने सेवा सहकारी समिति थान खम्हरिया जिला बेमेतरा में समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21.00 क्विंटल के हिसाब से कुल 142.40 क्वि. धान विक्रय कर समर्थन मूल्य राशि 310859.20रु. प्राप्त किया। बेंचे गए धान पर इसके अतिरिक्त कृषक उन्नति योजनांतर्गत प्रति क्विं. 917.00 रूपये की दर से 130580.80 रू. प्राप्त किया इस प्रकार कृषक निहोरा को कुल 441440.00 रू. राशि प्राप्त हुआ। उक्त राशि में से इन्होंने उन्नत कृषि करने हेतु ट्रैक्टर क्रय किया जिसका उपयोग स्वयं तथा किराए में देने हेतु किया और अन्य कृषि कार्य हेतू उपयोग किया गया। इस प्रकार कृषक उन्नति योजना से हुए अतिरिक्त लाभ से आर्थिक स्थिति में निश्चित रूप से परिवर्तन आया। और यह योजना किसानो के लिये लाभदायक हैं। कृषक निहोरा का कहना है कि उन्नति योजना के तहत मिले अतिरिक्त लाभ से उनकी आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आया है। इस योजना की मदद से उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो गई है, जिससे वे अपने परिवार और कृषि से जुड़ी आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पा रहे हैं। कृषक बताते है कि अतिरिक्त आय की वजह से वे अब अपने परिवार की जरूरतों को अच्छे से पूरा कर पा रहे हैं और कृषि कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं। इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और कृषि उत्पादन में भी वृद्धि हो रही है।
उन्होंने इस उन्नति योजना के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना की वजह से उन्हें अतिरिक्त सहायता और लाभ प्राप्त हुए, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है, और वे इसके लिए सरकार के प्रति कृतज्ञ हैं।

 

 

ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,


Related News

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया गांधी का पुतला दहन

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी सोनिया…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कोर्ट में चार्जशीट सीट दाखिल किए…
राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की मांग

राजीव भवन में भाजपाइयों द्वारा हुड़दंग और तोड़फोड़ करने पर एफआईआर की…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दोपहर राजीव भवन में पुलिस की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलात प्रवेश कर…
मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही बनी सहमति, बृजमोहन सुनील के लिए अड़े, पुरेन्दर मिश्रा उपर से लगा रहे जोर

मंत्रिमंडल में अमर व गजेन्द्र का नाम तय, तीसरे के लिए नही…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार में तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। अर्थात…