- January 12, 2025
बेमेतरा एसपी बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बधाई देने वालों का लगा तांता
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) पदोन्नति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनने पर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को पदोन्नति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनने पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह, थाना साजा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रवासी यादव, एसपी रीडर विष्णु सप्रे, डीएसबी प्रभारी प्रधान आरक्षक एश्वर्य सिंह क्षत्री, डीसीबी प्रभारी राजीव शर्मा एवं अन्य थाना/चौकी प्रभारी अधिकारी व पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस,ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,