- January 16, 2025
पथर्रा में एथेनॉल प्लांट का ग्रामीण कर रहे विरोध, धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया मारपीट और झूठा एफआईआर करने का आरोप, और उग्र होगा आंदोलन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
बेमेतरा
पथर्रा में एथेनाल प्लांट के विस्थापन के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को लगभग चार महीने होने जा रहे हैं। शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को प्रशासन द्वारा प्लांट संचालक के इशारे पर डंडे के बल पर खदेड़ने का कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा इस समय किया जा रहा है।डंडे के बल एक बार फिर से 25दिनों के बाद प्लांट से कल रात सेकान फोड़ू आवाज और धुआं उगलना आरंभ हो गया है।एक ओर जहां 50ग्रामीणों पर प्लांट मालिक द्वारा झूठी एफ आई आर लिखाई गई है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों पर कोई मामला नहीं बनता देख पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर शांति के नाम पर धारा151(bns 170)को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस पर उनसे मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाई हैं।
पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक धाराओं को जहां ग्रामीणों पर हथियार के रूप में आजमा रही तो वहीं कल इन धाराओं पर जेल से बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने उन लोगों का भारी आतिश बाजी और गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया है ।प्लांट संचालक द्वारा जहां एक ओर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं पर अश्लील गाली गलौज करने जैसा घिनौना आरोप लगा कर एफ आई आर कराई गई तो वहीं महिलाओं के आरोप पर एफ दर्ज नहीं करने के चलते भी ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है।अंदर खाने मिली खबरों के अनुसार महिलाओं के इस मुद्दे को छत्तीसगढ़ की मातृ शक्ति के स्मिता का प्रश्न बना लिया गया है।प्रशासन की जिन अनियमितताओं की तरफ आंदोलन करीयो नेप्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है उस मुद्दे पर पर्दा डालकर ध्यान भटकाने के लिए सारा आडंबर प्रशासन द्वारा रचा जा रहा है।विगत दो दिनों में पूरे क्षेत्र में पुलिस के द्वारा जिस तरीके से दहशत मचाने का अभियान चलाए गया है ,भारी सायरन गाड़ियों के साथ विगत दो दिन क्षेत्र के पूरे गांव गांव में पुलिस गाड़ी जिस तरह से घूम रही थी उससे पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश पनपने लगा है।जेल से अपने साथियों के बाहर आने पर ग्रामीणों में एक बार फिर से भारी जोश दिखाई दे रहा है।ग्रामीणों के उत्साह को देख लग रहा है कि क्षेत्र के लोग इस प्लांट के विस्थापन से कम में मानने वाले नहीं है।ग्रामीणों का मानना है कि प्रशासन ग्रामीणों को उनके ही गांव में बेगाना कर दिया है,जिस तरह आंदोलनकारियों के टेंट को उखाड़ फेंका कर उसे नियम विरुद्ध बताने का काम हो रहा उससे भी ग्रामीणों में बेचैनी है।जबकि प्लांट संचालक के हर गैर कानूनी काम को और प्लांट की अनियमितताओं पर प्रशासन की ओर से चुप्पी साध ली जा रही है।निकट भविष्य में आंदोलन समाप्त हो जायेगा इसकी संभावन नहीं दिख रही है।अभी भी बिना टेंट के भी महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही है।
पथर्रा फ्युल्स एथेनाल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड से कम्प्युटर सेट चोरी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
नीतेश शर्मा उम्र 35 साल निवासी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पथर्रा फ्युल्स एथेनाल प्लांट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाईजर हू प्लांट दिनांक 19.12.2024 से 09.01.2025 तक बंद था दिनांक 10.01.2025 को प्लांट पुन: चालू करने मेन गेट का ताला खोलकर निर्माणाधीन बायलर कंट्रोल रूम का सीसीटीवी कैमरा एवं लाईट टुटा हुआ था टेबल में रखे 01 नग सीपीयु, 02 नग मानीटर, 02 की बोर्ड, 02 नग माउस, नही था दिनांक 26.12.2024 के 23:46 बजे, दिनांक 28.12.2024 के 00:42 बजे दरम्यानी रात्रि में दो व्यक्ति प्लांट के अंदर घुसकर बायलर कंट्रोल रूम में घुसकर कम्प्युटर सेट चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 331 (4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया।
प्रकरण विवेचना के दौरान घटना सथल से मिले साक्ष्य के आधार आरोपी 01. पिंकु विश्वकर्मा और अनिल निषाद बसनी थाना व जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को करना स्वीकार किये।आरोपीगण के निशांदेही में चोरी गये 01 नग सीपीयु, 02 नग मानीटर, 02 की बोर्ड, 02 नग माउस कीमती करीबन 80,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 एन 8358 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये, कुल जुमला 1,80,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. पिंकु विश्वकर्मा पिता बेदराम विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा, 2. अनिल निषाद पिता स्व.राजेश निषाद उम्र 20 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2025 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि शशीकांता साहू, सउनि उदलराम टांडेकर, प्रधान आरक्षक रघुराज यदु, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव, शिव कुमार सेन, चुरावन पाल, रामगोपाल निषाद, मालिकराम सिन्हा सहित अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।
ट्राई सिटी एक्सप्रेस, ब्यूरो चीफ बेमेतरा, योगेश कुमार तिवारी,9425564553, 6265741003,